जब आपकी बेटी अपने भविष्य की योजना बनाने में मशगूल हो तब उसे सबसे ज्यादा अपनी मां के साथ की जरूरत होती है. क्योंकि हर उम्र में एक बेटी क्या सोचती हैं ये एक मां से ज्यादा कोई नहीं जानता आखिर वो भी तो कभी बेटी थी. ऐसे में याद रखें कि ये पांच बातें अपनी लाडली से कभी ना कहें वरना उसका दिल और विश्वास दोनों टूट जायेंगे.

तुम एक लड़की हो लड़का नहीं
ये वो वाक्य है जो आमतौर पर बेटियों के सामने बार बार बोला जाता है और उसे आहत करता है. कभी भी बेटी को ये ना जतायें कि वो बेटी है और इसलिए उसे कोई काम नहीं करना है. सही और गलत बेटे और बेटी के लिए एक जैसा ही माने और सिर्फ लड़की होने की वजह से उसे मत टोकें.  

ये लड़कों वाला काम है तुम नहीं कर सकतीं
कुछ करियर ऑप्शन केवल लड़कों के लिए हैं इस मिथ ने अक्सर मासूम बेटियों के दिल तोड़े हैं. जबकि सच तो ये है कि टफ से टफ फील्ड में लड़कियां अपनी काबलियत साबित कर चुकी हैं. इसलिए ऐसा कभी ना कहें क्योकि इससे उसका कांफीडेंस कमजोर होगा.

ये तो कोई लड़की नहीं करती
हो सकता है कि कई ऐसे काम हों जिनका जिक्र आपने पहले ना सुना हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उस काम को करके आपकी बेटी कुछ गलत करने जा रही हो. हो सकता है की यही काम आपकी बेटी को नए उदाहरण स्थापित करने का मौका दें. हो सकता है कि आप अपनी बेटी को ट्रेंड सेटर बनने का मौका दे दें. इसलिए भूलकर भी बेटी से यह न कहें कि ऐसा नहीं होता या ये लड़कियां कर नहीं सकतीं. इसका सीधा असर उसकी क्रिएटिविटी पर पड़ेगा वे कमजोर पड़ जायेंगी.

Mother and Daughter talk

खुल कर बोलने का मौका दें
इतिहास गवाह है कि ज्यादातर लड़की होने के नाते बेटियों को अपने मन की बातें कहने से रोका गया है. अब आप वो साहस बने जिससे वो अपने दिल की बात सबके सामने कहने का बल पाए. बेटी क्या चाहती है ये आप तो जानने की कोशिश करें ही उसे सबके सामने शेयर करने का आत्महविश्वास भी दें.

अपने आपको प्रेजेंटेबल बनाओ
बेटी को हमेशा बेहतर दिखने और प्रेजेंटबल बनने के लिए पुश ना करें. ऐसा करके आप उसके आत्म विश्वास को सबसे ज्यायदा कमजोर करती हैं. शादी जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और के मां होने के नाते ये आपका सबसे खूबसूरत सपना भी है, लेकिन इस लक्ष्य को बाहरी खूबसूरती के जरिए पाने की कोशिश करना आपकी बेटी की योग्यता पर सबसे बड़ा प्रहार है जो आप कर रही हैं. वो जैसी है उससे कहिए की उसे वैसे ही अपने आप को मनवाना सिखाना होगा. वो तन से नहीं मन से भी सुंदर है ये विश्वास दिलायें.

वैसे तो एक लंबी फेहरिस्त हे जब आपकी बेटी को आपके सर्पोट की जरूरत पड़ेगी लेकिन ये वो खास कदम है जो आपको अपनी तरफ से उठाने हैं.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk