आपके कान में घुसने वाले जो इयरफ़ोन होते हैं, वो अक्सर सस्ते ही होते हैं। कई लोगों के कान में ये इयरफ़ोन फ़िट नहीं होते।

गाने सुनने के लिए कैसे चुनें बढ़िया हेडफ़ोन

इसीलिए ऐसे इयरफ़ोन खोजिए जो आपके कान के ऊपर सपोर्ट दे सकें ताकि आप म्यूज़िक ठीक से सुन सकें।

अगर आप बहुत बढ़िया क्वालिटी के म्यूज़िक की तलाश में हैं, तो आपको हेडफ़ोन ही लेना होगा।

गाने सुनने के लिए कैसे चुनें बढ़िया हेडफ़ोन

जो आपके कान को पूरी तरह ढँक देते हैं, उस हेडफ़ोन में काफ़ी फ़ीचर हो सकते हैं और वो बहुत महंगे भी हो सकते हैं। इनमें आपको ऐसे मॉडल भी मिल जाएंगे, जो सस्ते में आपका काम चला दें।

हेडफ़ोन में अगर प्रीमियम DAC और ऐम्प है, तो उसे क़रीब 60 ओम का होना चाहिए। लेकिन अगर आपको अपने ऐपल डिवाइस के लिए ऐपल के ही हेडफ़ोन लेने हैं तो आप आंखें बंद करके खरीद सकते हैं क्योंकि उसकी क्वालिटी और फ़ीचर को ऐपल पर टेस्ट कर लिया गया है।

गाने सुनने के लिए कैसे चुनें बढ़िया हेडफ़ोन

सबसे महँगे हेडफ़ोन वो हैं, जो आपके कान को भी ढँक देते हैं और उसके आसपास के इलाके को भी, तब सुनते समय आपको बाहर की आवाज़ बिलकुल नहीं आएगी।

गाने सुनने के लिए कैसे चुनें बढ़िया हेडफ़ोन

अगर आप प्रीमियम हेडफ़ोन ख़रीद रहे हैं तो उसकी फ्रीक्वेंसी रेंज पर एक नज़र डाल लें। कम से कम 10 से 20 किलोहर्ट्ज की रेटिंग होनी चाहिए।

दोस्तों से किसी भी ब्रांड के बारे में पूछ लीजिए। अगर ज़्यादा पैसे ख़र्च कर रहे हैं, तो अपनी रिसर्च करके सोच-समझकर ही कोई प्रोडक्ट खरीदिए।

Technology News inextlive from Technology News Desk