Connecting Android Phones via AirDroid :-

(1) अगर आप अपने एंड्रायड फोन को पीसी से कनेक्ट करना चाहते हैं। तो यूजर को सबसे पहले प्ले स्टोर से AirDroid एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद यह एप आपके एप स्टोर में डाउनलोड हो जाएगा। डाउनलोड होते ही इसे टैप करके ओपन कर लें।

(2) अब अपने पीसी जिससे मोबाइल को कनेक्ट करना है, उसमें वेब ब्राउजर ओपन करके एंड्रायड लिंक सर्च कर लें।

(3) इसके बाद अपने मोबाइल में मौजूद AirDroid एप को खोलकर उसमें कैमरा ऑन करके क्यूआर कोड को स्कैन कर लें। एक बार स्कैन होते ही आप किसी भी फाइल और टॉस्क को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

Connecting iPhone to the Computer Wirelessly :-

(1) अगर आप अपने आईफोन को कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हैं। तो सबसे पहले यूजर को अपने कंप्यूटर के स्टार्ट मीनू में जाकर कंट्रोल पैनल को ओपन करना होगा। इसमें Network and Internet टैब को खोलकर डबल क्िलक कर दें। फिर इसमें Network and Sharing Center ऑप्शन पर क्िलक कर दें।

(2) Set up a new connection or network को सेलेक्ट कर लें।

(3) इसमें WPA2-Personal सेलेक्ट करके सिक्योरिटी ऑप्शन के तहत पासवर्ड डाल दें।

(4) अब अपने आईफोन में सेटिंग ऑप्शन में जाकर वाई-फाई ऑन कर लें। इसमें आसपास मौजूद वायरलेस नेटवर्क की लिस्ट दिखाएगा। ऐसे में आपने जो कंप्यूटर में नेटवर्क सेलेक्ट किया था उसे चूज कर लें।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk