(1) INSTAGRAM :- फोटो एडिटर एप में सबसे आसान है 'इंस्टाग्राम एप'। इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल है। किसी फोटो को फिल्टर करना हो, ब्राइटनेस चेंज करना या फिर कलर कांबिनेशन अल्टर करना। यह सभी काम इस एप के जरिए किया जा सकता है। यह एप आपकी इमेज को सिर्फ गुड क्वॉलिटी की नहीं बनाता बल्िक आपके नेटवर्क पर शेयर भी किया जा सकता है। वैसे यह एप काफी सिंपल है। जिसकी वजह से कुछ यूजर्स को बोरिंग लग सकता है लेकिन फोटो एडिट सीखना हो, तो यह उतना बुरा भी नहीं है।

(2) ADOBE PHOTOSHOP EXPRESS :- यह फोटो एडिटर एप आपको कहीं भी और कभी भी फोटो एडिट करने की सुविधा देता है। जैसा कि इसका नाम है, यह सबसे ऑथेंटिक फोटो एडिटर एप है। हालांकि यह थोड़ा कांप्लिकेटेड और डिफिकल्ट है लेकिन यूजर्स इसे धीरे-धीरे समझकर अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

यह फीचर्स हैं मौजूद -
- Crop, straighten, rotate, and flip your photos. Remove red eye, and pet eye.
- Auto-Fix: A one-touch adjustment for contrast, exposure, and white balance. 

- Blemish Removal: With one touch, remove spots, dirt, and dust from your photos.
- Color: Slide controls for clarity, contrast, exposure, highlights, shadows, (5) temperature, tint, sharpen and vibrance.
- One-touch filters “Looks”: Choose from more than 20 eye-catching effects! And now control the intensity of Looks.

(3) PIXLR-O-MATIC :-
यह एक फन एप है। इसमें आपको अन्य फोटो एडिटिंग एप जैसी सुविधांए नहीं मिलेंगी क्योंकि यह फोटो को अच्छा नहीं बल्िक फनी बनाता है। इसमे 'लुक' फीचर्स आपको करीब 100 इफेक्ट्स ऑप्शन प्रोवाइड कराता है। जिसमें कि 280 overlays और लगभग 200 different borders भी मिलेंगे। इसके अलावा कई मिलियन फनी कांबिनेशन आपकी फोटो को डिफरेंट बना सकते हैं। इसमें आपको  grungy, modern, retro आदि कई कैरेक्टर लुक मिल जाएंगे।

(4) PERFECTLY CLEAR :- अगर आपकी फोटो काफी गंदी और ब्लैक लग रही है, तो यह एप फोटो में चमक ला सकता है। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी आसन है और किसी भी इमेज को बस एक क्िलक पर ही चेंज किया जा सकता है। इसमें आपको मैनुअली एडजेस्ट करना पड़ेगा। जिसके बाद आपको बेहतर रिजल्ट दिख जाएगा।

(5) PIC SAY PRO :-
यह काफी मंहगा फोटो एडिटिंग एप है। इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे। जैसे कि एक ही फोटो में आधा पार्ट ब्लैक एंड व्हॉइट हो सकता है, वहीं सब्जेक्ट कलरफुल बनाया जा सकता है।

- Sharpen
- Remove red eye
- Crop & straighten
- Distort
- Insert cutouts of other pictures
- Paint
- Make color splash out of black-and-white pictures
- Add text
- Word balloons
- Apply effects like Cross Process
- Lomo
- Vignette
- Faux HDR
- Tilt-shift
- Pencil Sketch

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk