जींस खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। इसमें जींस की कीमत और लुक से लेकर कंफर्टेबल तक सबकुछ शामिल है।

जींस खरीदने की यह टिप्‍स ध्‍यान से पढ़ लो,बाद में थैंक्‍यू बोलोगे
1. आपके लिए कौन है फिट :
मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइनर और स्टाईलिश जींस मौजूद हैं। इनमें आपके लिए कौन बेहतर साबित होगी यह आपको तय करना होगा। अगर आप जींस खरीदने जाते हैं तो दुकानदार हर डिजाइन और साइज की जींस दिखाता है। यहां ध्यान रखना होगा कि हर डिजाइनर का जींस बनाने का तरीका अलग-अलग होता है। आपके शरीर पर कौन सी जींस जंचेगी इसके लिए आप सभी को पहनकर पहले ट्राई कर लें, तब जाकर खरीदें।


जींस खरीदने की यह टिप्‍स ध्‍यान से पढ़ लो,बाद में थैंक्‍यू बोलोगे
2. कीमत और ब्रांड तय करें :

जींस खरीदते समय आपको यह पहले ही तय करना होगा कि, आप किस ब्रांड को पसंद करते हैं। मार्केट में कई बेहतरीन और डिजाइनर ब्रांड की डेनिम उपलब्ध हैं। आप किसे पहनकर कंफर्टेबल होंगे यह सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही आप अपने बजट के अनुसार जींस का चुनाव कर सकते हैं।

जींस खरीदने की यह टिप्‍स ध्‍यान से पढ़ लो,बाद में थैंक्‍यू बोलोगे
3. टहलकर और बैठकर देख लें :
जींस को ट्रायल रूम में जाकर अच्छी तरह से जांच लें। जींस आपके शरीर पर फिट है कि नहीं, तब जाकर खरीदें। इसके अलावा जींस पहने के बाद बैठकर और चलकर जांच लें, ताकि आपको बाद में अनकंफर्टेबल न लगे।

Source : wikihow.com

 

How To News inextlive from How To Desk