PATNA: शनिवार की अलसुबह जीवी मॉल में कब और कैसे आग लगी, इस मामले की जांच होगी। फायर सर्विस के डायरेक्टर जनरल पीएन राय ने रविवार को यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि बोरिंग रोड स्थित जीवी मॉल में आग लगी थी। इस दौरान संजय नाम के व्यक्ति ने मॉल से धुंआ निकलते देखा था। उसने ही एसके पुरी थाने को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को खबर की। इस बीच मॉल में आग तेजी से फैल गई। इसमें कारोबारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। राय ने कहा कि हर पहलुओं पर जांच की जाएगी। हालांकि समय-समय पर मॉल में फायर सेफ्टी की जांच की जाती है। इसमें देखा जाएगा कि मॉल प्रबंधन ने सेफ्टी की अंतिम बार जांच कब कराई थी। मॉल में सेफ्टी को लेकर क्या-क्या संसाधन मौजूद थे।