पहले इत्मिनान से उसे सुनें
इस दौर में दोस्त की मदद करने का आपका सबसे पहला कदम होगा उसे बेहद इत्मिनान के साथ सुनना। उसे वह सबकुछ कहने दीजिए, जो वह कहना चाहता है। उसके दिल के सभी राज को बाहर निकलने दीजिए। ऐसा करने से वह खुद भी अंदर से कॉन्फिडेंट महसूस करेगा और खुद को आपके सामने पूरी तरह से उतारने में भी सफल हो सकेगा। यही नहीं ऐसा करके एक तो आप उसका विश्वास भी जीत सकेंगे और दूसरे उसकी समस्या की तह तक जा सकेंगे।

अब दें सलाह
इस दौर से निपटने का दूसरा अहम कदम है उसको अपनी उचित सलाह देना। हां, ये आपके लिए काफी मुश्किल स्थिति होगी, जिसमें आपको काफी दिमाग लगाकर काम करना पड़ेगा। आपको अपने दोस्त को कुछ इस तरह से अपनी सलाह देनी होगी कि वो उसे मानने पर मजबूर हो जाए। यहां एक और बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपको अपने दोस्त को सिर्फ सकारात्मक सलाह ही देनी है। उसे ऐसी कोई नकारात्मक सलाह मत दें कि वह अपने खराब रिश्तों को संवारने के बजाए उन्हें और बिगाड़ ले। ऐसे तो आप उसकी मुश्किल को कम करने के बजाए और बढ़ा देंगे। ध्यान रखें कि आपकी सलाह से उसे पॉजिटिव फील मिले।

धैर्य रखें
यहां आपको अपने दोस्त को धैर्य रखना जरूर सिखाना होगा। हो सकता है कि आपकी सलाह से तुरंत उसके रिश्तों में सुधार न आ सके, क्योंकि कुछ भी बिगाड़ने में समय नहीं लगता, लेकिन संवारने और बनाने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में आपको अपने दोस्त को समझाना होगा कि वो आपकी हर सलाह पर धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाए। उसे अपने उस टूटे रिश्ते को अपनी आखिरी सांस तक निभाना है।

मदद लें
अब ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपके दोस्त के रिश्ते में कुछ ज्यादा ही दरार आ गई है और आपको ऐसी स्थिति में कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो उसे ऐसे ही कोई सलाह न दें। जल्द से जल्द उसे किसी ऐसे काउंसलर के पास लेकर जाएं, जो उसे तुरंत के लिए सही सलाह दे सके। यहां आपकी अनगणत सलाह उसके रिश्ते को सही करने के बजाए और खराब कर सकती है। यहां ध्यान दें कि आपका दोस्त किस स्थिति में है।

उसे जरूरत है आपके मजबूत कंधों की
आप अपने दोस्त को जब उसके रिश्ते को संवारने की सलाह दे रहे होते हैं, तो ध्यान रखें कि सबसे पहले उसे तसल्ली रखने की बात समझाएं। खुद की सलाह को भी उसे सुकून से समझने की सलाह दें। उसे समझाएं कि पहले आप की सलाह के बारे में आराम से सोच ले, उसके बाद उसपर स्टैंड ले। ऐसे में उसे जरूरत पड़ेगी आपके मजबूत कंधे की। उसे सहारा दें ताकि वो ऐसी स्थिति में खुद को अकेला न महसूस करे।

Hindi News from India News Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk