ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
खाली जगह
आपने देखा होगा कि 1000 रुपये के नोट पर एक तरफ गांधी जी बने होते है और उसके सामने की तरफ खाली जगह होती है। इस खाली जगह को वाटर मार्क कहते है। लाइट में देखने पर आप नोटिस करेंगे की यहां पर भी गांधी जी की तस्वीर दिखाई देती है और 1000 भी लिखा होता है।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
सुरक्षा धागा
ध्यान से देखने पर आपको 1000 के नोट के बीच में एक स्ट्रिप दिखाई देगी। ये स्ट्रिप सुरक्षा धागा होता है जो 1.4 एमएम चौड़ा होता है। इस धागे पर ऊपर से लेकर नीचे तक अंग्रेजी में आरबीआई लिखा होता है जो हरे और नीले कलर में होता है। लाइट में आपको ये सुरक्षा धागा साफ दिखाई देगा।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
दाई तरफ एक लेटेंट ईमेज
गांधी जी की तस्वीर के राइट साइड एक लाल रंग की पट्टी बनी होती है। इस पट्टी में 1000 लिखा होता है जो लाइट में देखने से साफ दिखाई देगा। ये लाल पट्टी नकली नोट में नहीं पाई जाती है।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
माइक्रो लैटरिंग
गांधी जी की तस्वीर के राइट साइड और लाल पट्टी के बीच में ये माइक्रो लैटरींग स्थित होती है। इस में छोटे लेटर में 1000 और आरबीआई का नाम लिखा होता है जो लेंस से देखने पर दिखाई देता है।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
इंटोगलियों प्रिंटिंग
दरअसल नोट के नीचे वाले लेफ्ट कोने में लाल रंग से एक अशोक स्तंभ बना होता है जिसकी प्रिंटिंग बड़े ही अलग तरह से की जाती है। ये थोड़ा उभरा हुआ होता है जो हाथ लगाने पर समझ आता है। वहीं कली नोट में ये बना तो होता है लेकिन बिल्कुल प्लेन होता है।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
मार्क
नोट में एक आईडेंटिफिकेशन मार्क होता है जो हर नोट में अलग-अलग होता है। 1000 के नोट पर ये मार्क डायमंड शेप का होता है और 500 में गोल।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
नंबर
1000 के नोट पर जो नंबर लिखे होते हैं वो दरअसल फ्लोरल इंक से लिखे होते हैं। लाइट में देखने पर आप देखेंगे की इसमें अलग तरह की डिजाइन बनी होती है।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
ऑप्टिकल वैरियबल इंक
नोट पर जो बड़ा-बड़ा हजार लिखा होता है वो दरअसल आम इंक से नहीं बल्कि ऑप्टिकल वैरियबल इंक से लिखा होता है। ये भी एक तरीका है जिससे आप नकली नोट की पहचान कर सकते हैं क्योंकि असली नोट को जब आप हिलाएंगे तो ये 1000 अलग-अलग रंग में दिखाई देगा।
ऐसे जानेंगे फर्क असली और नकली 1000 रुपये के नोट में
डिजाइन
ये डिजाइन नोट के लेफ्ट साइड और पाटर मार्क के पास बनी होती है। लाइट में देखने पर सकी डिजाइन साफ नजर आती है। इसमें 1000 लिखा भी दिखता है।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk