आपके ऐप का एंड्राइड मार्शमैलौ से बढ़िया शायद कोई और दोस्त नहीं हो सकता है।

मार्शमैलौ की मदद से आप अपने दोस्तों से किसी एक ऐप से दूसरे ऐप पर कुछ भी बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं।

मार्शमैलौ पर इसको डायरेक्ट शेयर कहते हैं और इसकी मदद से आप किसी एक ऐप से किसी दूसरे ऐप के ज़रिये अपने दोस्तों से आसानी से कुछ भी शेयर कर सकते हैं।

जानिए ये कैसे काम करता है।

कैसे करें एंड्राइड पर डायरेक्ट शेयर

एंड्राइड पर लगभग हर ऐप में शेयर करने का विकल्प होता है। इस शेयर फाइल से आप अपने फ़ोन पर एक लिंक भेज सकते हैं जो किसी भी ऐप पर भेजा जा सकता है।

ये समझ लेने पर आप बहुत आसानी से अपने गेम के हाई स्कोर, कुछ मज़ेदार जो आपने पढ़ा हो, या फिर फोटो, शेयर कर सकते हैं।

बस इस लिंक को कॉपी कीजिये और डायरेक्ट शेयर के ज़रिये किसी भी दोस्त को दूसरे ऐप पर भेज दीजिए।

अगर आप व्हाट्सऐप, वाइबर, वीचैट जैसे एक से ज़्यादा शेयरिंग ऐप इस्तेमाल करते हैं तो डायरेक्ट शेयर बहुत काम की चीज़ है।

बस एक बार ये देख लीजिये की वो डायरेक्ट शेयर सपोर्ट करता है कि नहीं।

डायरेक्ट शेयर व्हाट्सऐप को सपोर्ट करता है इसलिए आपको दोस्तों के साथ शेयर करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Technology News inextlive from Technology News Desk