क्या होता है एप

कोई भी स्मार्टफोन एप के बिना अधूरा रहता है, App एक प्रकार की एप्लीकेशन होती है, जिसका काम किसी स्पेसफिक टॉस्क को पूरा करना होता है. ऐसे में नए स्मार्टफोन में कुछ एप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं. इसके बाद यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से एप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं. हालांकि यहां यह ध्यान रखना होगा कि, ये एप प्रत्येक डिवाइस के लिए अलग-अलग होते हैं. यानी कि आईफोन, एंड्रायड और विंडोज डिवाइस के एप अलग-अलग तरह से रन करते हैं.

कैसे किया जाता है इंस्टॉल :- जैसा कि बताया गया है कि, सभी डिवाइसेस के लिए एप्स अलग-अलग होते हैं. अगर आप एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपके लिए गूगल प्ले स्टोर बेस्ट ऑप्शन है. वहीं आईफोन और विंडोज डिवाइसेस के लिए अलग-अलग स्टोर उपलब्ध हैं.

Google Play App

एंड्रायड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल करना सबसे आसान तरीका है. सभी एंड्रायड स्मार्टफोन और टैबलेट में गूगल प्ले स्टोर मौजूद होता है. इसे आप एप ड्रावर में आसानी से ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा यह होम स्क्रीन के राइट कार्नर में भी बैग वाले ऑइकान के रूप में मौजूद रहता है. जिस पर टैप करते ही यह ओपन हो जाएगा. एक बार जब आप स्टोर पर पहुंच जाएंगे, तो वहां पर यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से ब्राउज या सर्च करके एप निकाल सकते हैं, जिस पर इंस्टॉल बटन आते ही उसे एक क्िलक पर इंस्टॉल कर सकते हैं.

Google Play on the Web

स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल करना काफी आसान होता है. वहीं अगर इसे पीसी या लैपटॉप के जरिए इंस्टॉल किया जाए, तो यह कोई बड़ा मसला नहीं है. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर की ऑफिशियल वेबसाइट play.google.com. पर जाना होगा. इसमें भी स्मार्टफोन एप स्टोर की तरह अपनी जरूरत के हिसाब से एप ब्राउज या सर्च कर सकते हैं. जिसके बाद एप्स आसानी से इंस्टॉल किए जा सकते हैं.

Sideloading Apps

सभी एंड्रायड स्मार्टफोन में साइडलोडिंग एप का ऑप्शन होता है. यानी कि यूजर गूगल प्ले स्टोर के बाहर से भी एप्स इंस्टॉल कर सकता है. साइडलोडिंग एप को इनेबल करने के लिए, आपको एंड्रायड डिवाइस में एप्स सेटिंग में जाना पड़ेगा. जिसमें कि सेटिंग को चेंज करके यूजर Unknown sources check box को ऑन कर सकते हैं. इसके इनेबल होते ही आप बाहरी सोर्स से एप्स इंस्टॉल कर सकते हैं. वैसे इस तरह एप इंस्टॉल करने में काफी रिस्क होता है, तो ऐसे में जहां तक हो सके इससे बचने की कोशिश करें.

Third-Party App Stores

सभी एंड्रायड डिवाइसेस थर्ड पार्टी एप स्टोर को सपोटर् करती हैं. इस कैटेगरी में सबसे पॉपुलर एमेजन एप स्टोर है. लेकिन यह फिलहाल यूएस कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है. इसमें भी गूगल प्ले स्टोर की तरह आपको हर दिन फ्री में एप मिलेंगे. एमेजन का यह एप स्टोर एंड्रायड डिवाइसेस के लिए तो उपलब्ध है ही, साथ ही यह एमेजन के किंडल फायर डिवाइसेस में भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. वैसे कुछ डिवाइस मेकर अपना थर्ड पार्टी एप स्टोर बनाते हैं. सैमसंग की सभी डिवाइसेस में सैमसंग एप नाम का स्टोर उपलबध होता है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk