लौंग का तेल:

लौंग का उपयोग खांसी ओर जुकाम में करते तो सुना होगा लेकिन क्या आपको मालूम है कि लौंग मच्छर भगाने में भी सहायक होती है. लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं.

सोयाबीन का तेल:

सोयाबीन ऑयल खाने में तो काफी तेजी से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे मच्छर भी भागते हैं. सोयाबीन का तेल लगाने से भी मच्छर बिल्कुल नही काटते हैं. यह तेल बाजार में काफी आसानी से सोयाबीन आयॅल के नाम मिल जाता है

यूकोलिप्टस का तेल:

यूकोलिप्टस का तेल भी बॉडी पर लगाने से मच्छर उस जगह पर नहीं बैठते हैं. इसके अलावा यूकोलिप्टस की पंत्ितयों को जलाने से भी मच्छर भागते हैं.

नीम का तेल:

नीम के बारे में कहा जाता है कि नीम कई रोगों की नाशक है, लेकिन शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि नीम का तेल मच्छर भगाने के लिए भी काफी कारगर है. इस बात की पुष्टि अमेरिका की नेशनल रिसर्च काउंसिल ने भी अपने शोध में की है. नीम का तेल लगाने से मच्छर काटना तो दूर नजदीक भी नहीं आते हैं.

गेंदे के पेड़:

गेंदे के फूल दो रंग नांरगी और पीले रंग के होते हैं हालांकि इनकी कई वैराइटियां हैं. गेंदे के पेड़ घर में लगाने से इसकी खूशबू से मच्छर नहीं आते हैं.

काली मिर्च का तेल:

काली मिर्च का रोजमर्रा की जिंदगी को सहज बनाने में अहम योगदान है. इसका तेल भी काफी फायदेमंद होता हैं. कालीमिर्च के तेल से भी मच्छर पास नहीं आते हैं.

लहसुन की कलियां:

सब्िजयों के स्वाद बढा़ने में मददगार लहसुन मच्छर भी बहुत तेजी से भगाता है. लहसुन की कलियां चबाने से मच्छर नहीं काटते हैं.

अजवाइन का पाउडर:

अजवाइन भी मच्छर भगाने का एक प्रभावशाली नुस्खा है. अजवाइन को खूब महीन सा पीस लें. इसके बाद इसके पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां पर मच्छर अधिक हो. आप थोडी देर बाद देखेंगे कि उस जगह से मच्छर गायब हो गए. एक बार पाउडर छिड़कने के बाद वहां पर काफी देर तक मच्छर वापस नहीं आते हैं.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk