28 फरवरी के बाद भी अपना ई-वैलेट चलाए रखने के लिए फौरन करें ये काम

शायद आपको मालूम होगा कि पिछले साल अक्टूबर में RBI ने देश की सभी मोबाइल वैलेट कंपनियों को आदेश दिया था कि 31 दिसंबर तक अपने सभी यूजर्स का KYC पूरा करा लें वर्ना उन सभी का अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिया जाएगा। इंडिया में डेडलाइन पर कोई काम कभी पूरा हुआ है जो अब हो जाता। आखिरकार कंपनियों की रिक्वेस्ट पर आरबीआई ने KYC कराने की डेडलाइन बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी। अब ये आखिरी तारीख भी 7 दिन बाद खत्म हो रही है, लेकिन कंपनियों की ढिलाई के चलते अब तक टोटल वैलेट यूजर्स में से करीब 90 परसेंट लोगों ने KYC नहीं करवाया है। ऐसे में PayTM से लेकर Mobikwik, AirtelMoney, Freecharge, OlaMoney, JioMoney, MPesa, PhonePe, PayUMoney, oxigenwallet, Amazon Pay तक सभी के उन यूजर्स अकाउंट्स पर सर्विस बंद होने या रिस्ट्रिक्टेड किए जाने की तलवार लटक रही है, जिन्होंने अपना KYC नहीं करवाया है। तो अगर आप भी कोई मोबाइल वैलेट यूज करते हैं और उसमें कम या ज्यादा रुपए जमाकर रखे हैं तो फौरन अपने वैलेट का KYC करवाइए। तरीका आगे दिया है....

 

1 मार्च से बंद न हो जाए आपका मोबाइल वैलेट अकाउंट,इसलिए तुरंत करांए kyc,ये है तरीका

Step 1 -

हम यहां आपको KYC कराने का जो तरीका बता रहे हैं वो Paytm समेत अधिकांश ऑनलाइन वैलेट कंपनियों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। तो सबसे पहले अपने फोन की Paytm या दूसरी वैलेट ऐप पर ID / Password से लॉगइन करें।

 

अब हिंदी में बनाइए अपनी पसंद का Email एड्रेस, Microsoft से शुरु की नई सर्विस

 

1 मार्च से बंद न हो जाए आपका मोबाइल वैलेट अकाउंट,इसलिए तुरंत करांए kyc,ये है तरीका

Step 2 -

ऐप के होम पर दिए KYC या Upgrade Account ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ऐप में KYC का सेक्शन खुलेगा। जहां आपको अपना आधार नंबर फीड करने को कहा जाएगा। आधार नंबर फीड करने के बाद आगे प्रोसीड करें।

 

ZTE ने लॉन्च किया 2 डिस्प्ले वाला फोल्डिंग स्मार्टफोन जो मिलकर बन जाता है बिग स्क्रीन टैबलेट

 

1 मार्च से बंद न हो जाए आपका मोबाइल वैलेट अकाउंट,इसलिए तुरंत करांए kyc,ये है तरीका

Step 3 -

इसके बाद ऐप में आपको NearBy के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन आपको सबसे नजदीक के उस अथॉराइज्ड स्टोर या दुकान का पता और लोकेशन बताएगा, जहां जाकर आप अपना KYC प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। ध्यान रहे इस ऑप्शन का यूज करने के लिए अपने फोन का GPS जरूर ऑन कर लें। अब आप ऐप में दी गई लिस्ट से सबसे नजदीक के स्टोर या दुकान का पता और लोकेशन देख सकते हैं। इसके बाद आपको उस स्टोर पर सिर्फ एक बार विजिट करना होगा।

 

WhatsApp पर कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर, ऐप पर यूं दिखा नया पेमेंट फीचर!

 

1 मार्च से बंद न हो जाए आपका मोबाइल वैलेट अकाउंट,इसलिए तुरंत करांए kyc,ये है तरीका

Step 4 -

ऑनलाइन वैलेट के अथॉराइज्ड स्टोर या शॉप पर जाकर आपको अपना आधार और पैनकार्ड वहां मौजूद व्यक्ति को दिखाकर वेरीफाई कराने होंगे। वेरीफिकेशन का प्रोसेस कुछ ही मिनट में पूरा हो जाएगा। आपके ऑनलाइन वैलेट की KYC पूरा होने के बाद आप अपने वैलेट में 1 लाख रुपए तक की रकम जमा कर सकते हैं और कई वैलेट कंपनियां तो आपको उस डिपॉजिट पर करीब 4 परसेंट की दर से ब्याज भी देंगी।

इलेक्ट्रिक शॉक देकर फोटोग्राफी सिखाता है ये कैमरा! फ्री का टीचर जो बनाएगा फोटो एक्सपर्ट

Business News inextlive from Business News Desk