(1) Accounts & sync :-
सबसे पहले सेटिंग मीनू में जाकर Accounts & sync को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद स्क्रीन के बॉटम में करेंट एकाउंट शो करेगा। जिसमें एड एकाउंट को सेलेक्ट करना होगा और फिर टाइप ऑफ एकाउंट चूज करना पड़ता है। वैसे यह प्रोसेस तो जीमेल एकाउंट को सिंक करने में मदद करता है। जीमेल एकाउंट को लॉग इन करते ही आप ऑटोमेटिक सिंक ऑन कर दें, ताकि फोन में सेव सभी कांटैक्ट और अन्य जानकारियां सिंक होती रहें। हालांकि अगर आप जीमले के अलावा कोई दूसरा एकाउंट एड करना चाहते हैं, तो इसे जनरल सेटिंग मीनू में जाकर एड करना पड़ेगा।

(2) Different account types :-

अन्य ई-मेल एकाउंट एड करने के लिए भी सेटिंग मीनू में जाकर एड एन एक्सचेंज एकाउंट ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। वैसे डिफरेंट टॉइप एकाउंट को साइन-इन करने की सेटिंग भी ज्यादा अलग नहीं होती। लेकिन अन्य ई-मेल आईडी एड करते ही जीमेल एकाउंट आपसे किसी अन्य सर्विस को सिंक करने के बारे में पूछेगा। अगर आप कोई दूसरे ई-मेल एकाउंट को एक्सेस करना चाहते हैं, तो इसका प्रोसेस भी पहले की तरह ही है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk