(1) जब भी आप अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई के जरिए नेट एक्सेस कर रहे हैं, तो उस नेटवर्क की सिक्योरिटी या पासवर्ड के बारे में जांच परख कर लें. जिस नेटवर्क में पासवर्ड नहीं लगा है, उससे अपनी डिवाइस को कभी भी कनेक्ट न करें.

(2) अपने ई-मेल एकाउंट को मैनेज करने में सावधानी बरतें. किसी भी अनजान व्यक्ित द्वारा भेजे गए पॉप-अप, अटैचमेंट या नोटिफिकेशन या किसी लिंक पर क्िलक न करें.

(3) कोई भी वेबसाइट खोलने जा रहें है, तो हमेशा यूआरएल को टाइप करके खोलें. सीधे लिंक पर क्िलक करके खोलने से हैकिंग का खतरा बना रहता है.

(4)
आमतौर पर देखा जाता है कि, personally identifiable information (PII) द्वारा ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजी जाती है, इस तरह की किसी भी रिक्वेस्ट पर कोई रिस्पांस न देना ही उचित होता है.

(5) अपने सोशल मीडिया एकाउंट को पूरी तरह से सिक्योर रखें. किसी भी इंफॉर्मेशन या फोटो को शेयर करने के बाद सिर्फ उन्हीं लोगों को टैग करें, जिन्हें आप पर्सनली जानते हों.

(6) किसी भी पासवर्ड को दो बार यूज न करें. पासवर्ड को लेकर हमेशा सतर्कता बरतनी चाहिए और समय-समय पर पासवर्ड चेंज करते रहें.

(7) अगर आपको कुछ संदेह लगता है, तो तुरंत अथॉरिटीज को रिपोर्ट करें.

(8) सिस्टम या स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें.

(9) अगर आपको कोई प्राब्लम समझ में आ रही है, तो डिवाइस को तुरंत ही इंटरनेट से डिसकनेक्ट कर दें. इसके बाद सिस्टम रिस्टोर कर दें.

(10) सिस्टम या डिवाइस में हमेशा एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रखें, ताकि कभी भी वायरस अटैक होता है, तो यह आपके डाटा की सुरक्षा कर सके.

(11) वायरस आने पर सभी पासवर्ड को चेंज कर देना चाहिए. फाइनेंशियल पासवर्ड को सबसे पहले चेंज करें.

(12) इस तरह की कंडीशन में अपने कंप्यूटर या डिवाइस को सेफ मोड में ले जाकर रिस्टार्ट कर दें.

(13)  अगर आपके साथ कोई घटना होती है, तो अपनी लोकल पुलिस को इसकी जानकारी दें.

(14)  Federal Trade Commission को जानकारी दें, ताकि हैकर्स के बारे में जानकारी मिल सके.

(15) अपनी डिवाइस या सिस्टम को काम करने के बाद हमेशा लॉक रखें.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk