लंबे लेख पढ़ने के लिए कई लोग टैबलेट का सहारा लेते हैं। अपने स्मार्टफोन से लेख को ईमेल या वाई-फाई के ज़रिए टैबलेट पर ट्रांसफर कर दीजिए और उसके बाद बड़े स्क्रीन पर उसे पढ़ने में आसानी होती है।

लेकिन अगर आप रात में स्क्रीन पर कुछ पढ़ रहे हैं तो स्क्रीन से निकलने वाली तेज़ रोशनी आपकी आंखों का नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए उसे कम करना बहुत ज़रूरी है।

अगर रात के अंधेरे में आप पढ़ रहे हैं तो स्क्रीन की ब्राइटनेस काम कर दें।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ब्राइटनेस कम करना आसान है। बस स्क्रीन के ऊपर से नीचे की तरफ़ स्वाइप कीजिए और उसके बाद ब्राइटनेस को कम करना बहुत आसान है।

अगर आपके पास आईफोन है, तो उसके लिए उसके सेटिंग्स में जाइए और फिर एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में।

उसके बाद अगर ज़ूम को ऑन कर लेंगे तो स्क्रीन पर बड़े अक्षरों में पढ़ना बहुत आसान हो जाएगा। उसके बाद तीन उंगलियां इस्तेमाल करके दो बार स्क्रीन पर 'टैप' कीजिए।

कम रोशनी में स्मार्टफोन पर कैसे पढ़ें?

इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मेन्यू भी दिखाई देगा। वहां पर 'चूज़ फ़िल्टर' में 'लो लाइट' चुन लीजिए। बस उसके बाद आपका आईफोन कम लाइट में पढ़ने के लिए तैयार है।

इसके लिए एक शॉर्टकट तैयार करने के लिए फिर एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में जाइए और फिर एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट चुनिए।

वहां पर 'ज़ूम' चुन लीजिए। इसके बाद जब भी अपने होम बटन को आप तीन बार दबाएंगे तो आपका फ़ोन ज़ूम मोड में होगा।

उसके बाद तीन बार फिर से होम बटन को दबाइए तो आप अपने रेगुलर मोड में फ़ोन वापस आ जाएगा।

कम रोशनी में स्मार्टफोन पर कैसे पढ़ें?

Technology News inextlive from Technology News Desk