(1) Check Your Battery Sticker :-
मार्केट में ऐसे बहुत कम स्मार्टफोन होंगे, जो वॉटरप्रूफ होते हैं. ज्यादातर कंपनियां वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन नहीं बनाती हैं. ऐसे में कभी भी स्मार्टफोन भीगता है, तो सबसे पहले उसकी बैटरी को बाहर निकालना चाहिए. बैटरी को चेक करके उससे सुखाना चाहिए. हालांकि अगर बैटरी में पानी गया है, तो उसमें लगे टिनी स्टिकर को चेक कर लें. जब फोन बनाया जाता है, तो उसमें बैटरी का स्टिकर व्हॉइट रखा जाता है और जब यह पानी के संपर्क में आता है, तो यह पिंक या रेड कलर में बदल जाता है. अब अगर आपका फोन भीगा है, तो सबसे पहले बैटरी में लगा स्टिकर चेक जरूर कर लें.

(2) Switch Off The Handset Immediately :-
फोन के भीगते ही उसे सबसे पहले स्िवच ऑफ कर दें. इसके बाद बैटरी, सिम, एसडी कार्ड आदि निकालकर उसे पेपर टॉवेल से सावधानी से साफ करें. इसके साथ ही जितने भी पोर्ट हैं, उन्हें हवा देकर जल्दी से जल्दी सुखाने की कोशिश करें. यहां सबसे जरूरी बात ध्यान रखना होगा कि, पानी में भीगने के बाद फोन को तुरंत कभी न चलाएं.

(3) Wipe Your Phone Thoroughly :-

फोन को मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे पोछें. अगर हो सके, तो छोटे वैक्यूम क्लीनर ये भी पानी को सुखाया जा सकता है. हालांकि यहां यह ध्यान रखना होगा कि, वैक्यूम क्लीनर को फोन के नजदीक न ले जाएं उससे थोड़ा दूर ही रखें. इसके अलावा हेयर ड्रॉयर का कभी इस्तेमाल न करें.

(4) Keep The Phone In A Bowl Of Uncooked Rice :-

फोन के भीगने पर उसका मॉश्च्युर निकालने के लिए सबसे अच्छा तरीका चावल का बाउल है. जी हां एक बाउल में सूखा चावल (जो पका न हो) लेकर उसमें फोन को डाल दें. हालांकि याद रहे कि फोन चावल से पूरा ढका हो. इसे करीब पूरा रात रखे रहें. आपको बता दें कि चावल में हाइग्रोस्कोपिक प्रापर्टीज होती है, जो मॉश्च्युर को अब्जॉर्व करने में काम आती है.

(5) Wait For 24 Hours :-
बताते चलें कि, फोन का पूरा मॉश्च्यूर सुखने में काफी टाइम लग सकता है. ऐसे में अपने फोन को 24 घंटे से पहले रिस्टॉर्ट न करें. ऑन करने से पहले सभी पोर्ट, कंपार्टमेंट आदि को अच्छी तरह से चेक कर लें, ताकि कहीं मॉश्च्युर न रह गया हो. अब अगर फिर भी फोन नहीं चलता है, तो इसे नजदीक के सर्विस सेंटर पर दिखा लेना चाहिए.

(6) Blow Dry :-
वैसे आमतौर पर पानी सुखाने के लिए हवा जरूरी होती है. लेकिन भीगे हुए स्मार्टफोन को कभी भी पंखे, कूलर और एसी आदि की हवा डायरेकट नहीं देनी चाहिए.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk