अपने स्मार्टफ़ोन के पसंदीदा ऐप पर आप शायद घंटों बिताते होंगे।

ये एंग्री बर्ड्स जैसे मोबाइल गेम हो सकते हैं या फिर पढ़ाई या जानकारी से जुड़े ऐप, लेकिन भला छोटी स्क्रीन पर आप आख़िर उनका कितना मज़ा ले सकते हैं।

अपने कंप्यूटर पर अब आप ये ऐप डाउनलोड करके उनका बड़े स्क्रीन पर मज़ा ले सकते हैं।

बस आपके कंप्यूटर पर क्रोम का सबसे नया वर्ज़न होना चाहिए।

उसके बाद क्रोम के लिए एक एक्सटेंशन डाउनलोड कर लीजिए जिसे एआरसी वेल्डर कहते हैं। उसके बाद आप लगभग कोई भी एंड्रायड ऐप अपने कंप्यूटर पर भी चला सकेंगे।

ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले, आप एआरसी वेल्डर एक्सटेंशन अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर लीजिए।

अब कोई भी ऐप चलाइए अपने कंप्यूटर पर

एक्सटेंशन गूगल क्रोम वेब स्टोर से डाउनलोड करें।

एआरसी वेल्डर के ज़रिए जो ऐप आप चलना चाहते हैं उसका एपीके फ़ाइल भी चाहिए होगा।

गूगल प्ले स्टोर में ढूँढकर उसको डाउनलोड करना बहुत आसान है. इसे किसी भी फोल्डर में या अपने डेस्कटॉप पर सेव कर लीजिए।

उसके बाद आपको ओरिएंटेशन, फॉर्म फैक्टर और क्लिपबोर्ड एक्सेस के लिए जानकारी देनी होगी ताकि ऐप को कंप्यूटर पर चला सकें।

ओरिएंटेशन में चुनिए पोट्रेट, फॉर्म फैक्टर में चुनिए फ़ोन और क्लिपबोर्ड एक्सेस के लिए चुनिए 'यस'।

फिलहाल एआरसी वेल्डर अपने बीटा टेस्टिंग फेज में है इसलिए हो सकता है कि कुछ ऐप्स काम न करें, लेकिन कैंडी क्रश, ट्विटर, इंस्टाग्राम वग़ैरह अच्छी तरह चल रहे हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk