वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

प्रपोज करते वक्त हेलमेट पहनना न भूलें

सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन ये तरीका आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। हाथों में लाल फूल का गुलदस्ता लेकर लड़की के पास पहुंचें, लेकिन सिर पर हेलमेट लगाना न भूलें। अब अगर गुस्से में लड़की ने थप्पड़ मारने की सोची भी तो आप इस हेलमेट के अंदर पूरी तरह से सुरक्षित होंगे।

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

फोन पर प्रपोज करें

लड़की के पास जाने से पहले बेहतर होगा कि उसको फोन करके देख लें। फोन पर ही उससे अपनी दिल की बात कह दें। अब अगर उसको आपका प्रपोजल पसंद नहीं आएगा तो वो फोन पर ही कुछ कह-सुनकर अपना गुस्सा निकाल लेगी। कम से कम थप्पड़ तो नहीं मारेगी।

पढ़ें इसे भी : प्रेम पर दुनिया की चुनिंदा 10 कहावतें जिन्हें पढ़कर आपको भी प्यार हो जाएगा

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

वीडियो कॉलिंग की लें मदद

अब आप अगर सोच रहे हैं कि सामने प्रपोज करें तो उसके चेहरे का रिएक्शन देखने को मिल जाए और आप थप्पड़ से भी बच जाएं। ऐसा है तो हाईटेक होती टेक्नोलॉजी के युग में आप वीडियो कॉलिंग भी मदद ले सकते हैं। वीडियो कॉल पर उसको प्रपोज कर दें।

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

म्यूजिकल टैडी कह सकता है आपके दिल की बात

गिफ्ट शॉप पर आपको ऐसे बहुत से म्यूजिकल टैडी बियर मिल जाएंगे, जो I Love You बोलते होंगे। फिर क्या देर है। खरीद लीजिए, एक ऐसा ही म्यूजिकल टैडी बियर, जो I Love You बोलता हो। ये आपके वैलेंटाइन से आपके प्यार का इजहार कर देगा और आप बच जाएंगे किसी भी अनचाही आफत से।

पढ़ें इसे भी : भारतीय राजनीति में इश्क़ के किस्से, जिनका चर्चा कभी हर जुबान पर था

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

प्रपोज करते समय बनाकर रखें दो हाथ की दूरी

अब इन सभी तरीकों को पीछे छोड़ते हुए अगर आपने सोच ही लिया है कि आप हकीकत में सामने खड़े होकर प्रपोज करेंगे तो गर्लफ्रेंड से दो हाथ की दूरी बनाकर उसको प्रपोज करें। ताकि जब तक बदले में उसका हाथ उठकर आपके गाल तक आए, आपको मौका मिल सके उससे बचने का।

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

प्रपोज करने से पहले गर्लफ्रेंड को तोहफे में लगवा दें मेहंदी

आपकी गर्लफ्रेंड को अगर मेहंदी लगवानी बहुत पसंद है, तो सबसे पहले तोहफे के तौर पर उसके हाथों में मेहंदी लगवा दें। उसके बाद उसको प्रपोज करें। फिर अगर अब वो चाहेगी भी तो आपको थप्पड़ नहीं मार सकेगी।

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

शीशे के दूसरे ओर खड़े होकर रोमैंटिक अंदाज में करें प्रपोज

एक बेहद रोमैंटिक तरीका आपको बताते हैं। किसी ऐसे रोमैंटिक रेस्तरां में अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाइए, जहां ट्रांसपैरेंट शीशे के पार्टीशन हो। इस शीशे के एक ओर खड़े होकर पूरी सेफ्टी में उसको प्रपोज करें। ताकि वो चाहकर भी आपको थप्पड़ न मार सके।

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

गाड़ी से उतरकर करें प्रपोज

आप अगर अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर ले गए हैं और अब कहीं रोमैंटिक जगह पर गाड़ी खड़ीकर उसको प्रपोज करना चाहते हैं तो जरा ठहर जाइए। पहले खुद से गाड़ी से उतर जाइए। फिर उसको प्रपोज करिए। ताकि गुस्से में वह आपको कोई चोट न पहुंचा सके। 

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

आसमान की ऊंचाई पर जाकर बोलें I Love You

एक और रोमैंटिक और बेहद सेफ तरीका है गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का। ये है आसमान की ऊंचाई पर जाकर प्रपोज करने का। इसके लिए आप कुछ मंजिला इमारत पर खड़े होकर नीचे खड़ी गर्लफ्रेंड पर फूलों की बारिश करते हुए भी उसको प्रपोज कर सकते हैं। ऐसे में इतनी ऊंचाई पर खड़े आप पर वह भला अपना गुस्सा कैसे निकालेगी। कम से कम थप्पड़ तो नहीं मारेगी। वहीं अगर आप का प्रपोजल एक्सेप्ट हो गया तो आपका फॉर्मुला सुपरहिट हो जाएगा।

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

सरसों के खेत में खड़े होकर DDLJ के अंदाज में बोलें...

शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' तो आपने देखी ही होगी। फिल्म में शाहरुख खान सरसों के खेत में खड़े होकर बाहें फैलाकर काजोल से प्यार का इजहार करते हैं। आप भी ऐसे ही आसपास कोई सरसों का खेत या खूबसूरत फूलों की बगीचा ढूंढ सकते हैं। इन फूलों के बीच थोड़ी दूरी पर खड़े होकर आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सकते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk