1. फोन को स्विच ऑफ करें

फोन के भीगते ही उसे सबसे पहले बाहर निकाल कर स्िवच ऑफ कर दें। उसे किसी भी कीमत पर चालू रखने या इस्तेमाल करने की कोशिश कतई ना करें।

फोन भीग जाने पर तुरंत करने चाहिए ये 5 काम

2. उसके पार्टस अलग करें

बैक कवर, बैटरी, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड जैसे सभी पार्टस को जल्द से अलग कर दें। और भी जितने पुर्जे अलग होते हों कर दे।

फोन भीग जाने पर तुरंत करने चाहिए ये 5 काम

3. अच्छे से पोछ लें

हर एक पार्ट को पेपर टॉवेल से पोछ लें। हर भाग से पानी को अच्छे से सोख लें। याद रखें उसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग बिलकुल ना करें।

फोन भीग जाने पर तुरंत करने चाहिए ये 5 काम

4. सोकिंग एजेंट में डालें

सोकिंग एजेंट या तो कच्चे चावल हो सकते हैं या सिलिका जेल के पैकेट। यह एजेंट जितनी ज्यादा मात्रा में होगा उतना बेहतर है। आपका फोन उस एजेंट में पूरी तरह कवर हो जाना चाहिए। बैटरी वगैराह के साथ भी यही करें।

फोन भीग जाने पर तुरंत करने चाहिए ये 5 काम

5. गरम जगह पर रख के छोड़ दें

उस सोकिंग एजेंट वाले बैग को किसी गरम जगह पर रख दें। जैसे फ्रिज या टीवी के उपर। और उसे कम से कम 24 घंटो के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। फोन को चालू करने की जल्दी ना करें। अराम से सूखने के बाद उसे चलाकर देखें।

फोन भीग जाने पर तुरंत करने चाहिए ये 5 काम

Technology News inextlive from Technology News Desk