कितने तरीकों से होता है ट्रांसफर
आज स्मार्टफोन का मार्केट जितनी तेजी के साथ बढ़ रहा है, उतने ही नए-नए फीचर्स भी इसमें जुड़ते जा रहे हैं. एप्लीकेशन की बात करें, तो यह भी दिनोंदिन नई सर्विस लेकर स्मार्टफोन में मौजूद रहता है. फिलहाल अभी हम फाइल ट्रांसफर की बात करते हैं. किसी एक फोन से दूसरे फोन के बीच फाइल ट्रांसफर कई तरीकों से हो सकता है. जैसे कि- ई-मेल, ब्लूटूथ, NFC (एंड्रायड बीम) और क्लाउड सर्विस. ये ऐसे तरीके हैं जो यूजर्स को काफी सहूलियत प्रदान करते हैं. हालांकि इनमें सभी में कुछ न कुछ खामियां भी हैं, जैसे अगर आप किसी बड़ी फाइल को ट्रांसफर करते हैं, तो ब्लूटूथ एक अच्छा ऑप्शन साबित नहीं हो सकता.

ट्रांसफर स्पीड है अहम

किसी फाइल को ट्रांसफर होने में उसकी स्पीड सबसे अहम हो जाती है. हालांकि इसमें कई एप ऐसे हैं, जो यूजर्स को शानदार स्पीड प्रोवाइड कराते हैं. इसमें सबसे पहले आता है एंड्रायड एप 'SuperBeam'. यह ऐसा एप है जो कि वाई-फाई डायरेक्ट पर वर्क करता है. इसकी मदद से आप किसी भी बड़ी से बड़ी फाइल को मिनटों में ही ट्रांसफर कर सकते हैं. इसे आप स्मार्टफोन और पीसी दोनों पर चला सकते हैं.

कैसे काम करेगा SuperBeam
- सबसे पहले आप इस एप को अपने फोन पर डाउनलोड करें.
- एप डाउनलोड हो जाने के बाद इसके होम स्क्रीन पर आपको म्यूजिक, फोटो, वीडियो और फाइल फोल्डर नजर आएगा. यूजर्स इसमें जो ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करके उसे सेंड कर सकते हैं. इसमें आप पूरा फोल्डर भी एकसाथ ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि यहां यह ध्यान रखन होगा कि, रिसीव करने वाला भी समान वाई-फाई नेटवर्क पर हो.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक QR कोड स्कैनर बनकर आएगा. इसकी मदद से आप रिसिपेंट डिवाइस को स्कैन कर सकते हैं.  इसके अलावा आप एक किसी अन्य डिवाइस को भी स्कैन करके ट्रांसफर कर सकते हैं.
- अब आपकी फाइल कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर हो जाएगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk