(1) Experiment with Angles :- सेल्फी लेते वक्त परफेक्ट एंगल का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. जैसे ही आप सेल्फी लेने जा रहे हैं, अपने सिर को एकबार राइट साइड और फिर लेफ्ट साइड रखकर फोन की स्क्रीन पर नजर डालें. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि, एक साइड दूसरे साइड से काफी बेहतर है. ऐसे में जो एंगल आपको अच्छा लगे, तुरंत ही फोटो क्िलक कर लें. कभी भी स्क्रीन के बीच में फेस रखकर सेल्फी न लें, यह अच्छी नहीं आएगी.

(2) Adjust Your Shoulder Placement :- अगर आपका शोल्डर कैमरे के पैरलल है, तो उसे एक साइड की ओर थोड़ा सा झुका दें. इसे आप राइट या लेफ्ट किसी भी साइड झुका सकते हैं. इससे आपकी सेल्फी काफी अच्छी बन सकती है.

(3) Stand in the Light :-
सेल्फी लेते वक्त लाइट एडजेस्टमेंट काफी जरूरी होता है. जब भी सेल्फी लेने जा रहें हो, तो अपने फेस को हमेशा इस तरह रखें, जहां आपके चेहरे पर लाइट की चमक पड़े. इस तरह से सेल्फी काफी अच्छी आ सकती है. इसके अलावा आप लाइट के हिसाब से खुद को एडजेस्ट करेंगे, जैसे हॉफ फेस पर लाइट पड़े, ऐसे में काफी अच्छी सेल्फी आ सकती है. यहां यह ध्यान रखना होगा कि, लाइट को कभी बैकग्राउंड में न रखें.

(4) Pose with Something New :-
किसी भी परफेक्ट सेल्फी में पोज का रोल काफी अहम होता है. डिफरेंट पोजेस में सेल्फी लेने का अलग ही मजा होता है. इसके अलावा अपने लुक के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. कभी ग्लॉसेस लगाकर तो हेयर कट चेंज करके. वहीं अगर घर में कोई पालतू जानवर है, तो उसके साथ सेल्फी लेना सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

(5) Do Something Interesting :- कुछ इंट्रेस्टिंग काम करते हुए सेल्फी लेना काफी खास है. सेल्फी लेते समय कभी भी सीधे बनकर न बैठें, कुछ न कुछ हरकतें करते रहें. ऐसी सेल्फी काफी अच्छी मानी जाती है.

(6) One Hand or Two Hand :- सेल्फी लेने के लिए आप कौन सा हाथ यूज कर रहे हैं, यह भी काफी अहम माना जाता है. एक हाथ से सेल्फी लेना हो या फिर दोनों हाथों से, दोनों ही अलग-अलग हैं. ऐसे में आप इन दोनों तरीकों से सेल्फी ले सकते हैं, और जो आपको अच्छी लगे उसे तुरंत ही दोस्तों से शेयर कर दें.

(7)  Smiling Face :- कोई भी फोटो तभी अच्छी मानी जाती है, जब उसमें मुस्कराहट का अलग अंदाज देखने को मिले. आपको मोनालिसा की वो तस्वीर तो याद ही होगी, जो अपनी स्माइल के कारण पूरी दुनिया में फेमस है. इसी तरह सेल्फी लेते वक्त स्माइलिंग फेस सबसे महत्वपूर्ण होता माना जाता है.

(8) Take a Full-Body Shot :- ज्यादातर सेल्फी में आपको सिर्फ चेहरे ही दिखाई देते हैं, लेकिन फुल बॉडी शॉट एक बेहतर सेल्फी ऑप्शन बन सकता है. किसी फुल साइज मिरर के सामने सेल्फी लेना काफी अलग एक्सपीरियंस होता है. तो अबकी बार ट्राइ करके देखिएगा.

(9) Don't edit photo :- सेल्फी को कभी भी एडिट नहीं करना चाहिए. इससे फोटो में रियल्टी नहीं रहती है. सेल्फी जैसी भी आई है, वह अपने आप में बेस्ट है.

(10) Use Back Camera :- आमतौर पर सेल्फी लवर्स अपने स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे से सेल्फी लेते हैं. हालांकि यह काफी अच्छा है लेकिन अगर आप इससे भी बेहतर सेल्फी चाहते हैं, तो हमेशा बैक कैमरे का यूज करें. बैक कैमरा का रिजॉल्यूशन काफी हाई होता है, जिसमें कि ब्लरनेस के चांस कम रहते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk