- कर्मचारियों और अधिकारियों को दी गई टिप्स, मौके पर मौजूद रहे बैंक कर्मचारी

ALLAHABAD: देशभर में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र के साथ राज्य सरकार भी इसके बारे में लोगों को प्रेरित कर रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कार्यकारिणी कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की आवश्यकता और उससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया।

मिली मोबाइल अप्लीकेशन की जानकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर अभिलाषा गुप्ता और नगर आयुक्त शेषमणि पांडेय द्वारा डॉ। बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड अजय गुप्ता ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न डिजिटल पेमेंट माध्यम जैसे यूएसएसडी, यूपीआई भीम ऐप, एचडीएफसी द्वारा संचालित पेजैप आदि मोबाइल अप्लीकेशन एवं इंटरनेट बैंकिंग द्वारा कैशलेस पेमेंट के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा नीति आयोग द्वारा जारी संबंधित आडियो-वीडियो क्लीपिंग दिखाई गई।

ऑनलाइन करें हाऊस टैक्स का पेमेंट

इस दौरान आईटी आफिसर मणिशंकर त्रिपाठी द्वारा गृहकर भुगतान हेतु निगम की वेबसाइट ALLAHABADmc.gov.in का संचालन एवं संबंधित सुविधाओं की जानकारी दी गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र ने डिजिटल पेमेंट के माध्यम से गृहकर संबंधित जन जागरूकता हेतु जानकारी व संबंधित बैनर का अनावरण मेयर और नगर आयुक्त से करवाया। इस मौके पर लोगों ने डिजिटल पेमेंट से जुड़े सवालों के जवाब भी मांगे। इस मौके पर मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी लियाकत अली, जोनल अधिकारी मुन्ना लाल राम, रविंद्र सिंह, कृष्णचंद्र, शरदेंदु सिंह, नीरज सिंह, जंग बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे।