इन 7 स्टेप्स को फॉलो करके लैपटॉप को वायरलेस हॉट स्पॉट में बदला जा सकता है :-

1. लैपटॉप को वॉयरलेस हॉट स्पॉट में बदलने के लिए यूजर्स को एक फ्री सॉफ्टवेयर 'वर्चुअल सॉफ्टवेयर' डाउनलोड करना होगा। इस सॉफ्टवेयर को वर्चुअल राउटर डॉट कोडप्लेक्स डॉट कॉम पर जाकर इंस्टॉल कर सकते है।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद इसके पहले पेज पर रन का ऑप्शन आएगा। जिस पर क्िलक करते ही यूजर सीधे वर्चुअल राउटर के सेटअप पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप जैसे ही 'नेक्स्ट' का बटन क्िलक करेंगे, आपके सामने सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए लोकेशन का ऑप्शन आ जाएगा। इसके बाद 'ब्राउज' पर क्िलक करते ही मनपसंद जगह पर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।

3. वर्चुअल राउटर इंस्टॉल होने के बाद एक विंडो सामने आती है, जिसमें यूजर से नए नेटवर्क का नाम देने केउ लिए कहा जाएगा। यहां पर आपको एक नया नाम देना होगा। अगर कोई नाम नहीं दिया तो सिस्टम डिफॉल्ट ले लेगा।

4. नेटवर्क नेम SSID वाले बॉक्स के नीचे की तरफ एक टेक्स्ट बॉक्स होता है। जहां आपको अपने नेटवर्क के लिए एक पासवर्ड देना होगा। पासवर्ड से यह आपके नेटवर्क को सिक्योर रख सकेगा।

5. पासवर्ड लिखने के बाद इसके नीचे एक शेयर कनेक्शन का बॉक्स मिलेगा। जिसमें यूजर शेयर किए जाने वाले नेटवर्क का नाम सेलेक्ट कर सकेंगे। यहां पर आपको वाई-फाई का ऑप्शन मिलेगा जिसको यूजर वायरलेस नेटवर्क शेयर करने के लिए सेलेक्ट करेंगे।

6. अब यूजर 'स्टार्ट वर्चुअल राउटर' पर क्िलक करते हुए अपने नेटवर्क को शुरु कर सकते हैं। इसके बाद आपक लैपटॉप एक वायरलेस हॉट स्पॉट में बदल जाएगा। जिसके चलते घर में रखे सभी डिवाइसेस वाई-फाई नेटवर्क एरिया से कनेक्ट हो सकते हैं।

7. अब आपका लैपटॉप वाई-फाई हॉट स्पॉट बन चुका है, जिससे आप बाकी डिवाइसेस को कनेक्ट कर उन पर भी इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। डिवाइस को इस नेटवर्क से जोड़ने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर वाई-फाई नेटवर्क को चुनना होगा। इसके बाद नेटवर्क सिलेक्ट कर पासवर्ड इंटर करना होगा। तब जाकर आप अपने हॉट-स्पॉट से कनेक्ट हो जाएंगे।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk