1. सही समय पर सही फैसला :
कामयाब इंसान वही होता है, जो सही समय पर सही फैसला ले। अवसर सभी को मिलता है लेकिन हर कोई उसे भुना नहीं पाता। सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपको मौके तलाशने होते हैं और कुछ बड़े निर्णय लेने पड़ते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण चीन के बड़े उद्योगपति जैक मा हैं। जिस बिजनेस को करने से लोग डर रहे थे, जैक मा ने उसी समय रिस्क उठाया और मैदान में उतर गए। आज वह चीन के सबसे रईस लोगों में शुमार हैं।

2. सिद्धांतों से समझौता नहीं :
पैसा कमाना अच्छी बात है लेकिन अपने सिद्धांतों से समझौत करके नहीं। दुनिया के कई सफल बिजनेसमैनों ने अपने जीवन में कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। स्टीव जॉब्स पहले किसी कंपनी में नौकरी करते थे, लेकिन अपने उसूलों के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। जॉब्स ने हिम्मत नहीं हारी खुद एप्पल जैसी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी।

हर आदमी करोड़पति बनने से पहले करता है ये पांच काम

3. खुद की पहचान बनाएं :
खुद की पहचान बनाने के लिए आपको लीक से हटकर काम करना पड़ता है। अगर भेड़-चाल में लगे रहे तो कभी भी नंबर वन नहीं बन बाएंगे। ऐसे में आप अपने स्टैंडर्ड खुद तय करिए। अपने कैरेक्टर को जितना हो सके मजबूत बनाएं। ताकि आप अपनी बात मनवा सकें।

4. सोशल होना चाहिए :

मार्डन लाइफ स्टाईल में जो व्यक्ित जितना सोशल होगा उतना ही सफल होता है। यानी कि काम करने के लिए आपको समाज की जरूरत पड़ती है। इसलिए जितना हो सके लोगों के साथ फ्रेंडली रहें।

5. बाजार की समझ :
किसी भी बिजनेस को शुरु करने और उसमें सफल होने के लिए आपको पैसे की लेन-देन और उससे जुड़े मामलों पर अपनी पकड़ मजबूत रखनी चाहिए। इसके अलावा बाजार की अच्छी समझ होना भी जरूरी है। दुनिया के बड़े इनवेस्टर वॉरेन वफे और राकेश झुनझुनवाला इसके सबसे अच्छे उदाहरण हैं।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk