Full of beans - बिना वजह और ऊटपटांग बातें करना।

Not know beans - किसी बात को न जानना या फिर अनभिज्ञ होना।

Not worth a hill of beans - बिना किसी काम का होना।

Spill the beans - किसी गोपनीय बात का खुलासा कर देना या रहस्योद्घाटन कर देना।

Dangle a carrot - का अर्थ होता है कि कोई किसी को पारितोषिक से नवाजे।

जल्‍दी इंग्लिश सीखना है तो जानें ये शब्‍द
Carrot top - अगले के सिर के बाल लाल रंग के हैं।  

Cool as Cucumber -  किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में संयम नहीं खोते हैं।

Pass an Olive Branch - का अर्थ होता है कि शांति और दोस्ती की कोशिशें की जाएं।

Pea-brained - इसका मतलब है बेवकूफ।

As thick as pea soup - किसी चीज का बेहद घना होना है।

जल्‍दी इंग्लिश सीखना है तो जानें ये शब्‍द
Like two peas in a pod - किसी चीज से बेहद निकटस्थ या फिर उसके जैसा होने से है।

In a pickle -  दिक्कतों में फंस जाना।

Couch Potato - यह संज्ञा वैसे लोगों को दी जाती है जो अपना अधिकांश समय सोफे और बिस्तर में धंसे हुए, टेलीविजन देखते हुए और वीडियो गेम्स खेलते हुए बिताते हैं।

Hot Potato - किसी को Hot Potato कहने का तात्पर्य उसे विवादास्पद और मुश्किल कहना है।

Small Potatoes - तुच्छ या निरर्थक साबित करना।

Salad days - किसी के जवानी के दिनों की ओर इशारा करना है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk