पुराना स्मार्टफ़ोन या तो घर के किसी कोने में पड़ा रहता है या फिर आप उसे किसी को दे देते हैं। अगर आप उन्हें बेचने जाएंगे तो उसकी ऐसी क़ीमत मिलेगी जो आपके गले नहीं उतरेगी।

ऐपल हर साल नए मॉडल बाज़ार में लाता है और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाली दर्जनों कंपनियां तो शायद हर हफ़्ते नए फ़ोन बाज़ार में उतारती हैं।

पुराने स्मार्टफ़ोन का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आपके घर में पुराना स्मार्टफ़ोन रखा हुआ है तो उसका बढ़िया इस्तेमाल आपको बताते हैं।

अगर आप गाडी में म्यूज़िक सुनने के शौक़ीन हैं तो पुराना आईफ़ोन या एंड्रॉयड डिवाइस काम आ सकता है। बस कुछ म्यूज़िक और कार से जुड़े सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिए।

अगर आप जीपीएस के लिए आईफ़ोन को इस्तेमाल करना चाहते हैं और उसे लैंडस्केप मोड में देखना चाहते हैं तो SBRotator (http://moreinfo.thebigboss.org/moreinfo/depiction.php?file=sbrotator4Data) डाउनलोड करना होगा। क़रीब 200 रुपये ख़र्च करके आपके लिए ये बहुत काम का ऐप होगा।

पुराने स्मार्टफ़ोन का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आप पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन इसी काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर अल्टीमेट रोटेशन कंट्रोल (https://play.google.com/store/apps/details?id=nl.fameit.rotate&hl=en) डाउनलोड कर सकते हैं।

इस स्मार्टफ़ोन को आप अपनी गाड़ी में रख सकते हैं और जब ज़रूरत हो तब इस्तेमाल कर सकते हैं। गाड़ी में म्यूज़िक सुन सकते हैं या जीपीएस सिग्नल के सहारे रास्ते के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

अगर एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन को डेटा कनेक्टिविटी चाहिए तो उसे अपने नए स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर दीजिए उतनी देर तक जब तक आपको चाहिए। और अगर आप ऐपल इस्तेमाल कर रहे हैं तो पुराने आईफ़ोन को टीथरिंग के सहारे अपने नए आईफ़ोन से कनेक्ट कर दीजिए।

पुराने स्मार्टफ़ोन का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

पुराने ज़माने में कहते थे कि मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है। आजकल कह सकते हैं कि बेकार पड़ा स्मार्टफ़ोन भी आपके लिए बेशक़ीमती हो सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk