घर बैठे फेसबुक पर करें नौकरी की तलाश

सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने जॉब सर्च करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। फेसबुक के नए जॉब फीचर से अब लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर चैटिंग, फ्रेंड सर्च के साथ-साथ नौकरी भी तलाश पाएंगे। यानी कि अब आप फेसबुक पर जितना ज्यादा समय बिताएंगे। आपको नौकरी मिलने के चांस उतने ही बढ़ जाएंगे। नौकरी की तलाश में लोग जिस कंपनी में जॉब सर्च करना चाहते हैं, उनको उस कंपनी के ऑफिशियल पेज पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा।

अप्लाई करने है यह तरीका :

1. फेसबुक के 'जॉब सर्च' फीचर आने के बाद सभी कंपनियां जिनका अपना फेसबुक एकाउंट है। उन्हें अपने पेज पर जॉब सेक्शन में ओपनिंग के बारे में पोस्ट करना होगा।

2. कंपनी के फेसबुक पेज पर तो जॉब दिखेगी लेकिन आपके एकाउंट के होमपेज पर भी यह नजर आएगी। लेफ्ट कॉलम में बने 'एक्सप्लोर' आप्शन पर जाकर आप उस जॉब का नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

3. अप्लाई करने के लिए आपको कंपनी के फेसबुक पेज पर ही जाना होगा। जहां नौकरी से संबंधित पोस्टिंग देखने के बाद आप 'अप्लाई नाउ' का ऑप्शन सेलेक्ट कर दें।

4. यहां आपको ध्यान रखना होगा कि इसमें रिज्यूमे अपलोड करने का ऑप्शन नहीं है। यानी आपको अपनी डिटेल्स टेक्स्ट फॉर्म में लिखनी होगी। आप चाहें तो इसे एडिट भी कर सकते हैं।

5. इसके बाद 'सेंड' बटन क्िलक कर दें। कंपनी के पास आपका जॉब अप्लाई का मैसेज पहुंच जाएगा।

6. इस फीचर में किसी भी तरह की प्राइवेसी का खतरा नहीं है। कंपनी आपके सिर्फ उन्हीं पोस्ट को देख सकेंगी जिन्हें आपने 'पब्लिक' किया हुआ होगा।

खाली बैठे रहने वालों को मिलेगी नौकरी,शर्त है फेसबुक चलाता हो

फेसबुक ने इस फीचर को अमेरिका और कनाडा की कंपनियों के लिए ओपन किया है। यह नया फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप पर कंपनी के पेज में ही दिखेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk