स्किन ज्यामितीय गणनाओं को भी देती है अंजाम

स्वीडन की यूमिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि किसी वस्तु के छूने पर त्वचा न केवल मस्तिष्क को इसकी सूचना देती है, बल्कि उस वस्तु से जुड़ी बहुत सी ज्यामितीय गणनाओं को भी अंजाम देती है. मनुष्य की स्पर्श व्यवस्था में फस्र्ट ऑर्डर न्यूरॉन्स कहे जाने वाले न्यूरॉन्स इस प्रकार व्यवस्थित होते हैं कि वे त्वचा के अतिसंवेदनशील हिस्सों से सूचनाएं भेज सकें.

स्किन के न्यूरॉन्स दिमाग से पहले करते हैं आकलन

शोधकर्ताओं में एक एंड्र्यू प्रुसजिन्स्की ने कहा कि फर्स्ट ऑर्डर न्यूरॉन्स न केवल इस बात की सूचना भेजते हैं कि वस्तु कब और किस गति से छू रही है, बल्कि वे छूने वाली वस्तु के आकार के बारे में भी सूचना तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि किसी वस्तु के छूने की गतिविधि का दिमाग द्वारा आकलन होने से पहले त्वचा के न्यूरॉन्स द्वारा उसका आकलन कर लिया जाता है.

Weird News inextlive from Odd News Desk