एचपी स्लेट 7 वॉइस टैबलेट डुअल सिम टैबलेट है जो एंड्रोइड 4.2 जेली बीन पर काम करता है.  एचपी स्लेट 6 की तरह ये टैबलेट एक जनरल और एक माइक्रो-सिम को सपोर्ट करता है. स्लेट 7 वॉइस टैबलेट में मिल रहा है 1280x800 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ 7 इंच का एच डी आईपीएस डिस्प्ले. इसके अलावा इसमें है 1.2गीगाहर्ट्ज, क्वैडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.

एचपी स्लेट 7 वॉइस टैब में मिल रही 16जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प  से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एज, जीपीआरएस और 3जी (सिम से) के ऑप्शंस. 325ग्राम वेट के इस टैबलेट में मिल रही है 4100एमएएच बैटरी .

इस टैबलेट में 25जीबी की क्लाउड स्टोरेज भी मिल रही है और इसमें एचपी ई-प्रिंट, कनेक्टेड पोटो, फाइल मैनेजर और कनेक्टेड म्यूजिक पहले से मौजूद हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk