सभी ड्राइवर्स हो जाएं सचेत
प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रदेश परिवहन मंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सड़क सुरक्षा अधिनियम को और अधिक कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है, जिसके कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके तहत अब एक नई मुहिम शुरु की जा रही है। इसमें नशे की हालत में अथवा मोबाइल फोन सुनते हुए बस चलाने का वीडियो अथवा रिकार्डिंग भेजने पर शिकायतकर्त्ता को 1,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं चालक द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने पर टोल फ्री नम्बर 94180-00529 जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है।

6 महीने की होगी जेल

वीडियो की जांच-परख के बाद वाहन चालक अगर दोषी पाया जाता है तो उस पर 1,000 रुपए जुर्माना अथवा 6 माह की कैद हो सकती है। वहीं अगर दोबारा पकड़ा गया तो 2 साल की कैद अथवा 2,000 रुपए जुर्माना अथवा दोनों एक साथ का मोटर वाहन अधिनियम में प्रावधान है। परिवहन मंत्री ने निगम के चालकों-परिचालकों को काफी चुस्त-दुरुस्त रहने को कहा। इसके साथ ही कर्मचारी नेताओं को बेवजह काम में अड़ंगा डालने पर सख्त कदम उठाने के आदेश दिए।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk