-केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में काम की गुणवत्ता को लेकर हो रही आपत्ति

-काम में भी देरी, भटक रहा योजना का उद्देश्य

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

हृदय (हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड अमेंटेशन) केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत 12 उन शहरों को उनके मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ किये बिना सजाना-संवारना है जहां पर्यटकों का आना-जाना ज्यादा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बनारस है। योजना के तहत यहां सबसे ज्यादा रुपये खर्च करके कई महत्वपूर्ण स्थलों की हालत सुधारी जा रही है। योजना में काम की रफ्तार तो धीमी रही है ही गुणवत्ता को लेकर भी कई बार बवाल हो चुका है। इसके चलते काम और लेट होने लगा और योजना का मूल उद्देश्य भी भटकने लगा है।

हो चुका है विरोध

हृदय योजना के तहत कबीरचौरा में गली को बनाने के समेत कई और काम हो रहे थे। क्षेत्र में रहने वाले संगीत जगत के बड़ी हस्ती माने जाने वाले पद्मभूषण पं। राजन-साजन मिश्र ने विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं गौदोलिया से दशाश्वमेध में हृदय योजना के तहत कई काम होने थे। काम शुरू होने में काफी देर हो गयी इसे लेकर भी प्रशासन ने नाराजगी जतायी थी। इसी तरह शहर के कई इलाकों में हुए काम की गुणवत्ता पर शासन से लेकर प्रशासन की ओर से आपत्ति की जा चुकी है।

योजना का नाम- हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड अमेंटेशन हृदय)

कार्यदायी संस्था-नगर निगम

योजना की कुल लागत-89.31 करोड़

प्रारंभ होने की तारीख-21 जनवरी 2015

योजना पूर्ण होने की मियाद-दिसम्बर 2017

योजना में लेट की वजह से रिवाइज्ड कास्ट-कोई नहीं

वर्तमान में कितने प्रतिशत काम हुआ- 80 प्रतिशत

लेट होने का कारण-काम की गुणवत्ता को लेकर हुई आपत्तियां

योजना पूर्ण होने की संभावित तिथि-मार्च 2017

ये हो रहा काम

-34 सड़कों को दुरुस्त करके हेरिटेज लाइट लगवायी जा रही हैं।

-81 हेरिटेज स्थलों को उनके मूल स्वरूप के बदले बिना संवारना

-उन इलाकों में सुविधाओं को बढ़ाना है

-कबीरचौरा में काशी कला धाम बनाना है

ये होगा लाभ

-पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

-शहर के लोगों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा

-रोजगार के रास्ते खुलेंगे

-शहर की सुंदरता निखरेगी

हृदय योजना के तहत होने वाले काम में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो भी संस्था काम कर रही है उनकी निगरानी की जा रही है। जहां भी काम में गड़बड़ी नजर आयी उन्हें सुधारा गया।

योगेश्वर राम मिश्र, डीएम