पिता भी पहले थे अभिनेता
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी पहले अभिनय ही करते थे उन्होंने 'खूबसूरत' और 'कामचोर' जैसी कई कामयाब और बेहतरीन फिल्मों में काम भी किया है। बाद में राकेश रोशन ने फिल्म निर्माण और निर्देशन का काम शुरू किया। अब सुनने में आ रहा है कि ऋतिक भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए निर्देशन के क्षेत्र में उतरना चाहते हैं। अपने पिता के पैरों पर पैर रख चलने के लिए ऋतिक को उनके बच्चों ने मजबूर किया है। पहले इंडियन सुपर हीरो कृष बने ऋतिक ने अपने दोनों बेटों के लिए डायरेक्शन की फील्ड में उतरने की ख्वाहिश जाहिर की है।

Hrithik Roshan

'कृष' के लीड हीरो है ऋतिक
फिल्म 'कृष' की पिछली तीनों फिल्म में ऋतिक ने लीड रोल प्ले किया है और इस तरह वो पहले हिंदुस्तानी सुपर हीरो बने। सारी ही फिल्में काफी कामयाब रही थीं। वैसे भी ऋतिक अपने डांसिंग के टैलेंट और स्टंट के पैशन के लिए फेमस हैं। इस सीरीज की पहली फिल्मों के अलावा उन्होंने लास्ट रिलीज 'बैंग बैंग' में भी जबरदस्त स्टंट सीन दिए थे। देखना इंट्रस्टिंग होगा कि अपने खुद के निर्देशन में वे अपने आप को किस लेबल तक ले जाते हैं। फिल्हाल वे आशुतोष गोवारिकर कर की फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' की शूटिंग में बिजी हें। आशुतोष के साथ वे फिल्म 'जोधा अकबर' में काम कर चुके हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk