गर्ल्स को आएगा पसंद

एचटीसी फीमेल यूजर्स को लुभाने के लिए वन एम 8 को पिंक कलर में लांच कर सकता है. हालांकि इससे पहले एप्पल और सैमसंग भी पिंक कलर में फोन लांच कर सकते हैं. अभी तक एचटीसी ने इस फोन को सिल्वर, गोल्ड और गनमैटल में अवेलेबल कराया है. यह फोन 49000 रुपये में अवेलेबल है. इस फोन की पिक्चर्स को देखने के लिए क्लिक करें.

फोन में होगा एंड्रॉयड किटकैट

यह फोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4 से लैस होगा. कंपनी ने इस फोन में 2.5Ghz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर और 2 जीबी रैम लगाई है. इस फोन में सेंस 6 यूआई और जेस्चर बेस्ड कंट्रोल्स होंगे.

कैमरा है अल्ट्रापिक्सल डुओ

इस फोन में एचटीसी की स्पेशल टेक्नोलॉजी से लैस अल्ट्रापिक्सल डुओ पिक्सल कैमरा है. फोन के कैमरे को यूज करके पिक्चर्स को डिफरेंट लुक दिया जा सकता है. कैमरे का ऑटो फोकस टाइम 0.3 फ्रेम पर सेकेंड है. यह कैमरा 11 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से वीडियो शूट कर सकता है. पिक्चर्स क्लिक करते टाइम लाइट को बैलेंस करने के लिए फोन में दो रंगो का एलईडी फ्लैश भी है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk