एचटीसी M8 जैसा ही लुक होगा
लीक्ड इमेजेज को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इस फोन का लुक काफी कुछ एचटीसी M8 से मिलता-जुलता है. फर्क बस यह है कि इस फोन में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होगा.  आपको इस विंडोज फोन के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा क्योंकि वेबसाइट के मुताबिक यह 19 अगस्त को लांच होने वाला है. यह पहली बार नहीं है जब एचटीसी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस फोन लांच कर रही है. इससे पहले भी कंपनी ने विंडोज ओएस वाले फोन जैसे HTC Windows Phone 8X, 8S और 8X मार्केट में उतारे हैं. हालांकि यह देखा गया है कि एंड्रॉइड ओएस वाले स्मार्टफोन ज्यादा पॉप्युलर रहे हैं. इसलिए पूरी उम्मीद है कि एचटीसी का नया विंडोज फोन पहले से बेहतर होगा.

HTC one M8 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें


Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk