24 महीने की है ईएमआई
इस स्मार्टफोन की कीमत 40800 है और कंपनी इसे लगभग 1700 रूपए प्रति माह के ईएमआई पर लोगों को दे रही है। कंपनी यह ईएमआई 24 महीने के लिए दे रही है। 1700 रुपए प्रति महीने के हिसाब से 24 महीने की ईएमआई को जोड़े तो कीमत 40800 रुपए होती है। लेकिन आप कंपनी के इस ऑफर के तहत 1700 में फोन घर ले जा सकते हैं।

5 इंच की है डिस्प्ले
एचटीसी कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट One M9 Prime Camera Edition में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.2GHz का octa-core प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस हैंडसेट में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। जिसे 200जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

13 एमपी का रियर कैमरा
कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 4एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो One M9 Prime Camera Edition में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्त है। इसमें आपको 2840mAH की बैटरी मिलेगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk