ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस
HTC के इस Desire 820 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले  होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको किटकैट का ओएस मिलेगा. अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इस फोन का 1.5 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर कई एप्लीकेशन को एक साथ एसेस करने में काफी सुविधाजनक है. इस स्मार्ट फोन में 2 जीबी की रैम भी लगी हुई है. इसके अलावा 16 जीबी की स्टोरेज क्षमता इस फोन में पहले से ही मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 32जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड भी लग सकता है. Desire 820 में 13 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है. यह फोन ड्यूल सिम से लैस है जो इसे इंडियन मार्केट में फिट करने के लिये काफी है.



कई रंगो में उपलब्ध
आपको बता दें कि HTC कंपनी अपने पुराने मॉडल Desire 816 की शानदार सफलता के बाद Desire 820 को मार्केट में पेश करेगी. इस स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट क्वॉलकाम ऑक्टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसके बैटरी बैक-अप पर गात करें तो इसमें 2600mAH की बैटरी मिलेगी.  हालांकि कनेक्िटविटि में भी यह 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. HTC ने इसे डिफरेंट बनाने के लिये कई कलर्स में इसको लॉन्च कर रही है. इसमें आपको मार्बल व्हाइट, ट्यक्सेडो ग्रे, संतोरिनी व्हाइट और मिल्क-वे ग्रे में पेश किया है.   

स्पेसिफिकेशन-

डिस्प्ले- 5.5inch
ओएस- Andriod 4.4 KitKat
प्रोसेसर- 1.5 GHz octa core
मेमोरी- 2GB RAM, 16GB storsge( exp.32GB)
कैमरा- 13MP rear, 8MP front
बैटरी- 2600 mAh
कीमत- 26,000
कलर- Marble White, Tuxedo Grey, Santorini White and Milky-way Grey.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk