एंड्रॉयड किटकैट से लैस

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन किटकैट से लैस है. स्मार्टफोन यूजर्स इंटरेस्टिंग फीचर्स जैसे ok Google, फुल स्क्रीन मूवी, प्रायारिटी कांटैक्ट एप, एडवांस्ड कॉलर आईडी और क्लाउड प्रिंटिंग फैसिलिटी का फायदा ले सकते हैं.

कैमरा है अल्ट्रापिक्सल डुओ

इस फोन में अल्ट्रापिक्सल्ा डुओ कैमरा है. कंपनी ने इस फोन में 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है. अल्ट्रापिक्सल्ा डुओ फीचर से पिक्चर्स ज्यादा अच्छी आती हैं. स्मार्टफोन यूजर्स इस कैमरे से सिलहाउट, आफ्टर डेप्थ और बुकाह जैसे इफेक्ट के साथ फोटोज क्लिक कर सकते हैं. रियर कैमरे का ऑटो फोकस टाइम 0.3 फ्रेम पर सेकेंड है जो 11 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से वीडियो शूट कर सकता है. इसके अलावा दो रंगो का फ्लैश भी है जो लाइट को बैलेंस करता है.

अब फिंगर से करें फोन लॉक

एचटीसी वन एम8 में फिंगर प्रिंट सेंसर लगा है जो आईफोन 5S के होम स्क्रीन लॉक फीचर है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk