डिजाइन और बनावट की खासियतें

अगर Huawei Honor 6 के डिजाइन फीचर्स के बारे में बात की जाए तो डिवाइस का लाइटवेट होना इसका सबसे बड़ा फीचर होगा. यह सिर्फ 165 ग्राम भारी डिवाइस है जिसकी मोटाई सिर्फ 7.5 mm है. डिवाइस की स्क्रीन 5.5 इंच की है. फ्रंट स्क्रीन के किनारों पर हल्की सी मोटाई है. बैक पैनल की बात करें तो कंपनी का दावा है कि बैक कवर को काबर्न फाइबर की 6 लेयर्स से मिलाकर बनाया गया है और यह बुलेटप्रूफ है. वॉल्यूम बढ़ाने और फोन लॉक करने का स्विच राइट हेंड साइड दिया गया है. वहीं लेफ्ट हेंड साइड पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट अवेलेबल कराया गया है.

कैसी होगी फोन की स्पीड और बैट्री

Huawei Honor 6 Plus की स्पीड के बारे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. डिवाइस में Cortex A7 ऑक्टाकोर और Cortex A15 क्वाडकोर प्रोसेसर है जिनके सपोर्ट में 3GB की रैम दी गई है. इस प्रोसेसिंग क्षमता के साथ फोन हैंग होने जैसी दिक्कत सामने नहीं आती हैं. एसफाल्ट 8 और फ्रंट लाइन जैसे गेम्स खेलने में भी फोन ठीक रहता है. कई सारी एप्स और ब्राउजिंग विंडोज ओपन रहने पर भी फोन की प्रोसेसिंग स्पीड स्लो नहीं होती है. इंटरनल स्टोरेज 32GB की है जिसे एसडी कार्ड की मदद से इनक्रीज किया जा सकता है. ओएस की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 से लैस है. हालांकि फोन का फ्रंट एंड देखने पर ऐसा लगता है कि यह डिवाइस एंड्रॉयड से लैस है. दरअसल ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि हुवाई ने किटकैट पर Emotion UI 3.0 की स्किन दी है. जिससे लॉलीपॉप का भ्रम होता है. बैट्री की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3900 mAh की भारी-भरकम बैट्री से लैस है जिससे आपका स्मार्टफोन जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज नहीं होता है. डिवाइस की कॉल क्वालिटी काफी अच्छी है. हालांकि 4G नेटवर्क पर डिवाइस की टेस्ट नहीं किया जा सका है. इयरपीय स्पीकर इतना अच्छा है कि आप अच्छे खासे ट्रैफिक में भी आवाज सुन सकते हैं.

कैमरा भी है शानदार

इस डिवाइस में डुअल लेंस रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं. हालांकि कंपनी ने यह नही बताया है कि दोनों कैमरों में कौन से सेंसर्स यूज किए गए हैं. रियर कैमरे में यूज किया गया सेंसर एचटीसी के अल्ट्रा पिक्सल स्मार्टफोन से भी अच्छा है. दिन के शॉट्स में इमेज क्वालिटी वाकई लाजवाब है. डुअल कैमरा सेटअप तेज AF स्पीड पर काम करता है. लो लाइट फोटोग्राफी में आपको थोड़ी दिक्कत महसूस हो सकती है. इसके अलावा यह फोन एचडी वीडियोज शूट कर सकता है. विडियो स्टेबलाइजर मोड दिया गया है.

huawei honor 6 plus review: कैमरा है सबसे खास फीचर

क्या आपके खरीदने लायक है यह फोन

Huawei ने इस Honor 6 Plus की कीमत रखी है 26,499 रुपये. यह कीमत हमें महंगे फोन्स की ओर देखने पर मजबूर करती है. इसकी कीमत को सुनकर हम चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की ओर भी देखने लगते हैं. जैसे OnePlus One और Xiaomi Mi4. ऐसे में हमें Honor 6 Plus को खरीदने का फैसला लेने से पहले इसकी परफॉर्मेंस को जांचने की जरूरत पड़ती है. Honor 6 Plus में लो लाइट फोटोग्राफी OnePlus One से अच्छी है.

Courtesy: Tech2

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk