- रक्षाबंधन से एक दिन पहले घर जाने के लिए उमड़ी भीड़

<- रक्षाबंधन से एक दिन पहले घर जाने के लिए उमड़ी भीड़

GORAKHPUR : GORAKHPUR : शहर के बस अड्डों पर फ्राइडे को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रक्षाबंधन से एक दिन पहले अपने घर जाने के लिए लोग बस में जगह पाने को जद्दोजहद करते दिखे। भीड़ इतनी थी कि रोडवेज की बसें कम पड़ गई। जैसे ही कोई बस लगती, लोग उसपर टूट पड़ते। देवरिया-कुशीनगर रूट की बसेज पकड़ने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ थी। इस दौरान एक बस के कंडक्टर के मौजूद न होने की कारण देर हुई। करीब आधे घंटे बाद रोडवेज की ओर से दूसरे कंडक्टर की व्यवस्था की गई।

आरएम आए रेलवे बस स्टेशन

शाम को पैंसेजर्स की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण रोडवेज के आरएम सुग्रीव कुमार राय को रेलवे बस स्टेशन आना पड़ा। जिस रूट पर पैसेंजर्स की संख्या अधिक थी उस पर तत्काल बस का अरेंजमेंट किया गया। पब्लिक को घर पहुंचाने के लिए बसेज की व्यवस्था करने में देर रात तक पूरा रोडवेज का अमला लगा रहा। रक्षाबंधन से एक दिन पहले पब्लिक को घर पहुंचने के लिए करीब ब्भ्0 बसेज लगाई गई थीं। पैसेंजर्स को इंक्वायरी काउंटर पर किसी के न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पैसेजर्स आसपास की दुकानों और एक-दूसर से बसेज की जानकारी हासिल करते दिखे।