- गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ से छूट रहे आरपीएफ जवानों के पसीने

GORAKHPUR: गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है। ट्रेनों में टिकट से लेकर सीट तक के लिए मारामारी मची हुई है। सोमवार को गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में हुई भीड़ को संभालने में आरपीएफ के पसीने छूट गए। ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्लेस होने की सूचना भर से ही प्लेटफॉर्म लोगों से फुल हो गया। जब ट्रेन प्लेस हुई तो जगह के लिए अफरातफरी मच गई।

शाम 4 बजे अफरातफरी

शाम करीब चार बजे गोरखधाम एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्लेस होते ही पैसेंजर्स के बीच अफरातफरी मच गई। सभी पैसेंजर्स सीट पाने को लेकर दौड़ने लगे। आरपीएफ को अलग-अलग डिब्बों में चढ़ने वालों की लाइन लगवानी पड़ गई। लेकिन इस लाइन को संभालने में भी उसके पसीने छूट गए। पैसेंजर्स को जहां से मौका मिल रहा था, वहीं से ट्रेन में चढ़ने का रास्ता ले रहे थे। जनरल कोच में खिड़की से कोई सीटों पर अपना सामान रखकर कब्जा जमाता रहा तो कोई खिड़की से ही अंदर चला जा रहा था। इस दौरान आरपीएफ जवान पूरी तरह बेबस नजर आ रहे थे। करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही।