- आईआईटी बीएचयू के एनुअल फेस्ट में शामिल हुए पद्मश्री योगेश्वर दत्त और प्रशांति सिंह

- 35 से ज्यादा कॉलेजेज के एक हजार से ज्यादा प्लेयर्स 18 स्पो‌र्ट्स इंवेंट्स में लेंगे हिस्सा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ:

आईआईटी बीएचयू के एनुअल स्पो‌र्ट्स फेस्ट स्पर्धा-2014 का भव्य इनॉगरेशन शुक्रवार को पद्मश्री योगेश्वर दत्त और इंडियन बास्केट बाल टीम की प्लेयर प्रशांति सिंह ने किया। मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गेस्ट्स को मार्च पास्ट के जरिये सभी टीम्स ने सलामी दी। पद्मश्री योगेश्वर ने कहा कि आज देश को अच्छे खिलाडि़यों की जरूरत है और यदि प्लेयर कड़ी मेहनत करे तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि अब खेल को कॅरियर समझा जाने लगा है जो एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने युवाओं से आगे बढ़ने और देश के डवलपमेंट हर लेवल पर योगदान देने की अपील की। प्रशांति सिंह ने कहा कि स्पर्धा में आने पर उन्हें अपने कॉलेज की दिन याद आ गये। स्पेशली योगेश्वर दत्त के साथ प्रोग्राम में शामिल होना उनके लिये गर्व की बात है। उन्होंने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दीं। आईआईटी के डायरेक्टर डॉ। राजीव कुमार संगल ने बताया कि स्पर्धा में देश भर के 35 से ज्यादा इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स और कॉलेजेज के करीब एक हजार प्लेयर्स शामिल हो रहे हैं। उन्होंने गेस्ट्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। अंत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सभी ने राष्ट्र एकता की शपथ लेते हुए सफेद गुब्बारे छोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग ग्राउंड पर हुआ।