BAREILLY : रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास नकटिया नदी किनारे बायो मेडिकल वेस्ट में मिले नरकंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस ट्यूजडे को भेजेगी। पुलिस ने 28 दिसम्बर को खोपड़ी और अन्य अंगों का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कंकाल की पुष्टि मानव अंगों के रूप में हुई थी। इसके बाद भी बारादरी पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

एफएसएल रिपोर्ट पर टिकी नजर

नकटिया नदी के किनारे मिले कंकाल व अन्य अंग मानव के होने की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद से पुलिस के पास सवाल तो कई हैं, लेकिन इनका कोई जवाब उनके पास नहीं है। लिहाजा, पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, एसएचओ का कहना है कि अब नर कंकाल को अब एफएसएल भेजा जाएगा। इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

इन सवालों का चाहिए जवाब

 

-जो खोपड़ी बायो मेडिकल वेस्ट में मिली है वह स्त्री की है या पुरुष की.

-मानव खोपड़ी वाले इंसान का चित्र। जिससे पुलिस पहचान करने की कोशिश कर सके कि वह इंसान कौन था.

- खोपड़ी और उसके थोड़ी दूरी पर मिला पैर एक ही इंसान के हैं या फिर अलग-अलग इंसान के.

-पैर और खोपडी अगर अलग-अलग इंसान के है तो दोनों कितने-कितने पुराने हैं.

-पैर अगर इंसान का है तो इसे काटे जाने का क्या कारण हो सकता है.