PATNA: बिहार पुलिस के एक सौ अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी इच्छा के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित कर दिया गया है। ये सभी अगले दो साल के भीतर रिटायर हो जाएंगे। इनमें कई ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मी भी हैं, जिन्हें उनकी पूरे सेवाकाल में पहली बार उनके गृह जिले में पदस्थापित किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस संबंध में विगत क्भ् फरवरी को डीजीपी पीके ठाकुर की अध्यक्षता में केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था।

क्क्म् आवेदन मिले थे

केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक से पहले राज्य पुलिस मुख्यालय को सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के कुल क्क्म् पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। अपनी इच्छा से पदस्थापित होने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में दो पुलिस निरीक्षक, फ्9 पुलिस अवर निरीक्षक, ख्म् सहायक अवर पुलिस निरीक्षक, नौ हवलदार, एक चालक हवलदार, एक चालक सिपाही और ख्ख् सिपाही शामिल हैं। इस मामले में कुल क्म् पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के आवेदन को इसलिए अस्वीकृत कर दिया गया है क्योंकि उनका सेवाभिलेख या तो मुख्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है या फिर वह अपूर्ण है।