JAMSHEDPUR : बर्मामाइंस स्थित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने वेडनसडे को हंगामा किया। उनका कहना था कि एडमिशन के समय उनसे कहा गया था कि नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जबकि एडमिशन के कुछ ही महीने बाद इंस्टीट्यूट द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट (एससीवीटी) दिए जाने की बात की जाने लगी। वहां के स्टूडेंट अनिल ने कहा कि एनसीवीटी सर्टिफिकेट मिलने से वे कंट्री के किसी भी एरिया में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जबकि एससीवीटी सर्टिफिकेट मिलने के बाद वे राज्य के बाहर अप्लाई नहीं कर पाएंगे। स्टूडेंट्स जब प्रिंसिपल से मिलकर इस मामले पर बात करने गए तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं।

हमारे साथ धोखा किया जा रहा है। एडमिशन के समय एनसीवीटी सर्टिफिकेट देने की बात कही गई थी, जबकि अब एससीवीटी सर्टिफिकेट दिए जाने की बात कही जा रही है। ऐसा होने पर हम स्टेट से बाहर जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

- अनिल, स्टूडेंट आईटीआई बर्मामाइंस