-लगातार दूसरे दिन बवाल, कदमकुआं थाना के शशि पैलेस के पास अतिक्रमण हटा रही थी पुलिस

PATNA: हाईकोर्ट के आदेश पर शहर में खटाल हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है। इस काम में दूसरे दिन भी पुलिस और पब्लिक की भिड़ंत हो गई। कदमकुआं थाना के नाला रोड शशि पैलेस के बगल में पुलिस दोपहर करीब एक बजे खटाल हटाने गई थी। वहां से जैसे ही कुछ गायों को लेकर पुलिस जा रही थी कि लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। रोड़ेबाजी कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी एडिशनल फोर्स बुलाया गया और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पब्लिक के हमले में हवलदार महलू मरांडी जख्मी हो गए। उन्हें राजेन्द्र नगर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इस संबंध में एएसपी टाऊन विवेकानंद ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा था। कुछ गायों को थाने लाया जा रहा था इसी दौरान हमला किया गया। इधर, इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है।

क्भ् दिसंबर तक की मोहलत

शहर से खटाल हटाने को लेकर हाईकोर्ट ने क्भ् दिसम्बर तक की मोहलत दी है, फिर से उस दिन इसपर सुनवाई होगी। कोर्ट ने खटाल हटाने के बाद फिर से लगा लिए जाने पर सीनियर एसपी पर भी इसे लेकर नाराजगी जताई। जस्टिस बीए सिन्हा की पीठ ने इसकी सुनवाई की। कोर्ट द्वारा अशोक सिन्हा एवं अन्य द्वारा दायर पीआईएल की सुनवाई की जा रही है।