- व‌र्ल्ड हंगर डे के मौके पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ऑर्गनाइज की एक्टिविटी

- रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचने वाले लोगों जितना खा सकें उतना ही ऑर्डर करें के लिए जागरूक किया

BAREILLY:

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ:

वल्डे हंगर डे के मौके पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने लोगों को भोजन का एक-एक दाना बचाने की अलख जगाने का सफल प्रयास किया। एक्टिविटी के क्रम में शहर के कई रेस्टोरेंट में पहुंचकर वहां मौजूद कस्टमर्स को थाली में भूख के मुताबिक ही भोजन लेने के लिए अवेयर किया। पब्लिक ने एक्टिविटी की सराहना करने के साथ खुद भी इस मुहिम का हिस्सा बनने की बात कही। संडे को सिटी के गांधी उद्यान स्थित अर्बन तंदूर, चौकी चौराहा के पाम विस्ट्रा, अय्यूब खां चौराहा के फूड चेन कंपनी एमएफसी और चौपुला स्थित बीकानेरी समेत कई रेस्टोरेंट में एक्टिविटी ऑर्गनाइज की।

सरोकारों से हम भी जुड़ गए

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा ऑर्गनाइज एक्टिविटी को सरोकारों का नाम रेस्ट्रंा पहुंचने वालों ने दिया। गांधी उद्यान के पास स्थित अर्बन तंदूरी में लोगों ने अपनी टेबल पर लिखे सरोकारों की लाइन्स को सराहा। कहा कि रेस्ट्रां पहुंचने से पहले उन्हें व‌र्ल्ड हंगर डे के बारे में ही पता नहीं था। पर वहां बैठते ही उन्होंने टेबल क्लॉथ की तरह रखे सरोकारों के पम्फलेट को पढ़ा तो उन्होंने थोड़ा-थोड़ा ऑर्डर करते हुए आगे बढ़ते रहे। ताकि थाली में कुछ छूट न जाए।

अब असहायों को देंगे भोजन

अय्यूब खां चौराहा के पास स्थित फूड चेन कंपनी एमएफसी कॉर्नर पहुंचे। यहां भी लोगों ने सरोकारों को सराहा। नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वह अक्सर यहां आते हैं और एक-एक कर ऑर्डर करते हैं। इससे जहां काफी समय गुजारने का मौका मिलता है तो वहीं, खाना भी बर्बाद होने के चांसेज काफी कम हो जाता हैं। कहा कि अब वह आगे से ध्यान रखेंगे क्योंकि कई बार ऐसे सिचुएशन बन जाते हैं कि खाना बेकार हो जाता है। जो अब वह असहायों को देंगे।

हमारे बच्चे भी हैं अवेयर

चौपुला चौराहे के डिप्लोमेट होटल के फ‌र्स्ट फ्लोर पर स्थिति बीकानेरी रेस्ट्रां में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की पहल को वहां मौजूद कर्मचारी आने वालों को बता रहे थे। महानगर निवासी पंकज ने बताया कि उन्होंने जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस पोस्टर को देखा तो उन्होंने अपने साथ के फैमिली मेंबर्स को लिखे संदेश के सरोकार की जानकारी दी। बताया कि प्राचीन समय से ही लोग भोजन को बचाने का संदेश दे रहे हैं। आज इसकी सर्वाधिक जरूरत है।

हम कभी ज्यादा लेते ही नहीं

चौकी चौराहा के पास स्थित पाम विस्ट्रा रेस्ट्रां में भी कई लोग दोपहर का लंच करने पहुंचे थे। कईयों ने फोटो क्लिक कराने से इनकार कर दिया। पर वहां मौजूद राशि शर्मा और नीता मूना ने सरोकारों की इस पहल से खुद को जोड़ने से इनकार नहीं कर सकीं। उन्होंने बताया कि वह अक्सर उतना ही थाली में भोजन लेती हैं जितना वह खा सकती हैं। कहा कि यह हैबिट उनमें बचपन से ही है। खुद तो इस हैबिट का पालन कर रही हैं साथ ही अपने साथ के लोगों को भी अवेयर करती हैं।