छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मंगलवार को नवनिर्मित मकान की दीवार ढह जाने से उसमें दबकर कमल प्रमाणिक की मौत हो गई। इस हादसे में कमल की पत्नी जंगेश्वरी प्रमाणिक घायल हो गई। घटना मानगो स्थित ओल्ड पुरुलिया रोड में शाम के सात बजे की है। आनन-फानन में घायल महिला को स्थानीय लोगों ने एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इधर मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ शव को सड़क पर रख रोड जाम कर दिया। परिजन 10 लाख का मुआवजा व जिस नवनिर्मित मकान की दीवार गिरी, उसके मालिक निशान खान को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर जाम समाप्त करा दिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपये मदद के रूप में दी गई।

बारिश के बाद हुआ हादसा

घटना मंगलवार की शाम को हुई बारिश के बाद की है। बारिश के बाद अचानक नवनिर्मित भवन के उपरी तल्ले की दीवार गिर गई। टूटी दीवार ह सीधे उस नवनिर्मित भवन से सटकर बनी झोपड़ी में जा गिरी। इससे झोपड़ी में मौजूद कमल प्रमाणिक की दीवार से दब कर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक का बेटा पंचानन प्रमाणिक उस समय में अपनी झोपड़ीनुमा मकान के बगल में ही था। उसके सामने ही दीवार उसकी झोपड़ी के ऊपर गिरा। हर रोज की तरह मंगलवार की शाम लगभग सात बजे अपने दुकान में था कि अचानक उसकी आंखों के सामने नवनिर्मित बिल्डिंग की छत की दीवार उसके घर पर गिर गई।

घटनास्थल पर ही हुई मौत

पंचानन के पिता कमल प्रमाणिक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इसके बाद स्थानीय निवासी जीतू सिंह व बेटा पंचानन की मदद से शव को घर से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा। लेकिन बेटा पंचानन प्रमाणिक तथा स्थानीय लोगों ने 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग करते हुए शव को सड़क से उठने नहीं दिया। सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए बिल्डर निशाद खान को बुलाने की मांग करने लगे। बाद में समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया गया।