टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले विराट कोहली :

विराट कोहली चार टेस्ट सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 204 रनों की पारी के अलावा कोहली ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया है। कोहली से पहले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन और भारत के राहुल द्रविड़ ने लगातार 3 टेस्ट सीरीज में 3 दोहरे शतक जड़े थे।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक :

विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन ने टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए चार दोहरे शतक लगाए थे। विराट से पहले नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने कप्तान के तौर पर एक-एक दोहरे शतक लगाए थे।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

सभी टेस्ट टीमों के खिलाफ शतक :

विराट कोहली ऐसे बैट्समैन बन गए हैं जिन्होंने जितनी टीमों के साथ टेस्ट खेला है, सभी के खिलाफ शतक जड़ा है।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

किसी कप्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर :

बांग्लादेश ने जब से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से अब तक जितने भी कप्तानों ने उसके खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं, उनके बीच विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने हैदराबाद में 204 रनों की पारी खेली। उनसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (232 रन) हैं।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

आर अश्विन ने पूरे किए 250 विकेट :

ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हैदराबाद टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को 127 रन पर आउट कर सबसे तेज 250 विकेटों का आंकड़ा पूरा किया। वह सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के यह कारनामा 45वें टेस्ट में ही पूरा कर लिया।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा :

विराट कोहली ने एक घरेलू सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 2016-17 सीजन में भारत में खेले गए 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 1140 से अधिक रन बना लिए हैं, जबकि सहवाग ने 2004-05 में 17 पारियों में 1105 रन बनाए थे। 

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

विराट ने पार किया 1000 का आंकड़ा :

2016-17 का यह सीजन विराट कोहली के लिए काफी सफल रहा है। पहली बार किसी सीजन में उन्हें इतने मैच खेलने को मिले और उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार किया।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

लगातार तीन पारियों में बनाए 600 से अधिक रन :

टीम इंडिया टेस्ट मैचों की लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर बनाने वाली दुनिया की एक मात्र टीम बन गई है। बांग्लादेश के खिलाफ 687 रन से पहले, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 631 और चेन्नई टेस्ट मैच में 759 रन बनाए थे।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

200 से ज्यादा रन की साझेदारी :

चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की। यह तीसरा मौका है जब इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई है। इस मामले में विराट-रहाणे की जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बराबरी पर पहुंच गई है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए तीन बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई थी।

टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को हराकर इंडियन क्रिकेटर्स ने किए यह 10 रिकॉर्ड अपने नाम

रिद्धिमान साहा भारतीय विकेटकीपरों में दूसरे स्थान पर :

ऋद्धिमान साहा ऐसे पांचवें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में दो या ज्यादा शतक लगाए हैं। इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (6 शतक) सबसे आगे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk