इंडिया की सेकेंड लार्जेस्ट ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने 2015 के सेकेंड हाफ में कॉम्पैक्ट SUV और क्रॉसओवर SUV से मिलती जुलती कार लॉन्च करने की प्लानिंग की है. कंपनी के एक क्लोज र्सोस के अकॉर्डिंग हुंडई इंडिया में हैचबैक और सेडान मार्केट अपनी सक्सेज को रिपीट करने की डिजायर के चलते कंपनी अब दो प्रॉडक्ट्स डेवलेप करने के इरादे से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक इनवेस्टमेंट करने को रेडी हो रही है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को डेवलेप करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ix25 एसयूवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसका कोड नेम जीएस रखा गया है. एसयूवी 90 पर्सेंट लोकलाइज होगी, जिसकी वजह से कंपनी को इसकी कॉस्ट कंट्रोल करने में हेल्प मिलेगी.

कॉम्पैक्ट एसयूवी डेवलेप करने के पीछे हुंडई की प्लानिंग है कि वो इस सेगमेंट में फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और रेनॉ डस्टर को चैलेंज करे. कंपनी ने क्रॉसओवर को भी डेवलेप करने की प्ला्निंग की है, जो वर्ना या इलीट i20 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. पता चला है कि हुंडई इसके लिए इंडिया में 500 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने के लिए रेडी है. इस मॉडल को भी 2015 के सेकेंड हाफ में ही लॉन्च किया जा सकता है. इन दोनों नए मॉडल्स के बाद हुंडई 2016 में मल्टीपर्पज व्हीकल भी लॉन्च करेगी, जो मारुति अर्टिगा, होंडा मोबिलियो और टोयोटा की इनोवा से कंप्टी्शन करेंगे.

हुंडई इंडिया में सेल्स एंड मार्केटिंग से जुड़े लोगों का कहना है कि सेडान और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में हुंडई पहले ही काफी स्ट्रांग पोजीशन में है और इस केटैगरी के प्रॉडक्ट्स काफी पाप्युलर हैं. इसलिए अब वे एसयूवी और एमयूवी सेगमेंट में नए प्रॉडक्ट्स लाकर अपना पोर्टफोलियो इंप्रूव करना चाहते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk