उन्होंने कहा कि पहले वे कुछ दिन आराम करेंगे फिर सोच-समझकर कोई फैसला करेंगे। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने अपने भविष्य के बारे में कहा, "मैं नहीं जानता। मुझे अभी सोचना होगा। मैं थोड़ा आराम करूँगा और फिर अपनी भूमिका पर कोई फैसला करूँगा। मैं अपने परिवार वालों और राजस्थान रॉयल्स के प्रबंधन से भी अपनी भूमिका के बारे में बातचीत करूँगा। मेरा लक्ष्य युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारना है."

राहुल द्रविड़ ने कहा कि राजस्थान की टीम में अशोक मेनारिया, अजित चंडिला, अंकित चौहान और गजेंद्र सिंह जैसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस पर खेद जताया कि गजेंद्र सिंह को आईपीएल-5 में खेलने का मौका नहीं मिला।

प्रदर्शन

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन आखिरी के दो मैच हारकर टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पर खुशी जाहिर की और प्रबंधन और कर्मचारियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। आईपीएल-5 में द्रविड़ ने राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने कई अच्छी साझेदारियाँ भी की।

द्रविड़ ने कहा, "जहाँ तक मेरे प्रदर्शन की बात है, मैंने अजिंक्य रहाणे के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका संतोषजनक ढंग से निभाई। मेरा मानना है कि बल्लेबाजी एक चीज है और रन बनाना दूसरी चीज." आईपीएल-5 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कई करीबी मुकाबलों में टीम को मिली हार से टीम को काफी नुकसान हुआ।

International News inextlive from World News Desk